ETV Bharat / state

पटना: अपराधियों ने सफाईकर्मी को चाकू गोदा, NMCH में गंभीर हालत में भर्ती - etv news

पटना में बदमाशों के हौसले बुलंद (Crime In Patna) हैं. ताजा घटना में बदमाशों ने चाकू गोदकर युवक को बुरी तरह घायल कर दिया. जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवक का इलाज चल रहा है. घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढे़ं पूरी खबर...

बदमाशों ने चाकू मारकर युवक को किया घायल
बदमाशों ने चाकू मारकर युवक को किया घायल
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 8:31 PM IST

पटना (सिटी): राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के बीच निगमकर्मी को अपराधियो ने चाकू गोदकर गम्भीर रूप से घायल कर (Criminals Injured Youth by Stabbing Him In Patna) दिया. जिसका इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Nalanda Medical College Hospital) में चल रहा है. दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्तिथ सड़क के किनारे खून से लथपथ एक युवक छटपटा रहा था. तभी स्थानीय लोग की नजर उस छटपटाते हुए युवक पर गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची.

ये भी पढे़ं- Murder In Patna: अपराधियों ने दिनदहाड़े वार्ड सदस्य के बेटे को गोलियों से भून डाला

युवक को अपराधियों ने चाकू गोदकर किया घायल : मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है. लेकिन उसकी स्तिथि गम्भीर बताई जा रही है. जख्मी युवक की पहचान खाजेकला थाना दीवान मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. मुन्ना पटना नगर निगम में सफाइकर्मी है. हालांकि युवक के साथ ये घटना कैसे घटी है, इसकी जांच पुलिस कर रही है.

सफाईकर्मी की हालत नाजुक : गौरतलब है कि राजधानी पटना में क्राइम का ग्राफ नीचे होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी आए दिन कहीं ना कहीं आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. रोजाना लूट, हत्या और अन्य अपराधों से राजधानी के लोग सहमे नजर आते हैं. बता दें कि आज यानी 16 दिसंबर को राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला गुलजारबाग जीआरपी थाना का है. घटना को धनकी मोड़ रेलवे लाइन के पास अंजाम दिया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. (shot dead in patna ) (Firing in patna)

दो युवकों की हुई थी हत्या: बीते बुधवार यानी 14 दिसंबर को दानापुर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रोहित और अंकित को अपराधियों ने सिर पर गोली मारी थी. घटना की सूचना मिलते ही दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक रोहित की मां की मानें तो मृतक रोहित 8 दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा होकर आया था. दानापुर एएसपी अभिनव ने बताया कि ये हत्याकांड गैंगवार में किया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट हुई है.

पटना (सिटी): राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के बीच निगमकर्मी को अपराधियो ने चाकू गोदकर गम्भीर रूप से घायल कर (Criminals Injured Youth by Stabbing Him In Patna) दिया. जिसका इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Nalanda Medical College Hospital) में चल रहा है. दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्तिथ सड़क के किनारे खून से लथपथ एक युवक छटपटा रहा था. तभी स्थानीय लोग की नजर उस छटपटाते हुए युवक पर गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची.

ये भी पढे़ं- Murder In Patna: अपराधियों ने दिनदहाड़े वार्ड सदस्य के बेटे को गोलियों से भून डाला

युवक को अपराधियों ने चाकू गोदकर किया घायल : मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है. लेकिन उसकी स्तिथि गम्भीर बताई जा रही है. जख्मी युवक की पहचान खाजेकला थाना दीवान मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. मुन्ना पटना नगर निगम में सफाइकर्मी है. हालांकि युवक के साथ ये घटना कैसे घटी है, इसकी जांच पुलिस कर रही है.

सफाईकर्मी की हालत नाजुक : गौरतलब है कि राजधानी पटना में क्राइम का ग्राफ नीचे होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी आए दिन कहीं ना कहीं आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. रोजाना लूट, हत्या और अन्य अपराधों से राजधानी के लोग सहमे नजर आते हैं. बता दें कि आज यानी 16 दिसंबर को राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला गुलजारबाग जीआरपी थाना का है. घटना को धनकी मोड़ रेलवे लाइन के पास अंजाम दिया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. (shot dead in patna ) (Firing in patna)

दो युवकों की हुई थी हत्या: बीते बुधवार यानी 14 दिसंबर को दानापुर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रोहित और अंकित को अपराधियों ने सिर पर गोली मारी थी. घटना की सूचना मिलते ही दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक रोहित की मां की मानें तो मृतक रोहित 8 दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा होकर आया था. दानापुर एएसपी अभिनव ने बताया कि ये हत्याकांड गैंगवार में किया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.