पटनाः बिहार में शराबबंदी के बाद से नशा करने वाले लोग विकल्प के रूप में मादक पदार्थों का उपयोग कर रहे हैं. बिहार पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सख्ती के बाद भी बिहार में मादक पदार्थ की तस्करी जारी है. हाल के दिनों में पुलिस की ओर से कार्रवाई में कई मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का खुलासा हुआ है. राजधानी पटना की दानापुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान 6 तस्करों को ढाई लाख मूल्य के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया (6 Arrested With Brown sugar in Patna) गया है. ये लोग बाहर से मादक पदार्थ लाकर पटना और आसपास के इलाके में सप्लाई करते थे.
ये भी पढ़ें-UP Election 2022 : JDU ने जारी की 26 उम्मीदवारों की सूची, पढ़ें किसे कहां से मिला टिकट
दानापुर के एएसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के बारे में जानकारी दी. एएसपी ने बताया कि दानापुर इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और 6 तस्कर मादक पदार्थों के साथ पकड़े गये. इन मादक पदार्थों का बाजार मूल्य ढाई लाख अनुमानित है. मौके से चार मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है.
एएसपी ने आगे बताया गुप्त सूचना मिली कि दानापुर हाईटेक अस्पताल के पीछे से ब्राउन सुगर का कारोबार संचालित किया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी में चार महंगी बाइक, चार मोबाइल फोन और लगभग आठ हजार नकद भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधी स्कूल और कॉलेजों के पास घूम-घूमकर ब्राउन शुगर सप्लाई का काम करते हैं. गिरोह के 3 अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है. जल्द वे भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
छापेमारी में गिरफ्तार सबी कुमार उर्फ सन्नी के पास से 38 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल और 310 रुपया नकद पाया गया. विकास कुमार के पास से 5.70 ग्राम ब्राउन शुगर और मोबाइल बरामद किया गया. वहीं मनीष कुमार के पास से 11 ग्राम ब्राउन शुगर और 150 रुपये नकद, पिंटू कुमार के पास से 7.80 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. विकास कुमार के पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर, एक स्क्रीन टच मोबाइल और 2100 रुपया जब्त किया गया है. चंचल उर्फ मनीष कुमार के पास से 30.70 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल फोन और 5 हजार नकद मिला है.
ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, कई विमानों के परिचालन में विलंब.. 4 फ्लाइट्स रद्द
ये भी पढ़ें-यूपी में योगी Vs नीतीश : जेडीयू-बीजेपी में नहीं बनी बात, अब योगी के खिलाफ प्रचार करेंगे CM नीतीश
नोटः- मादक पदार्थ के कारोबार या तस्करी के बारे में कोई भी सूचना हो तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ईमेल आईडी narcoticsbureau@nic.in/pzu-ncb@nic और लैंडलाइन नंबर 0612-2296106 पर शिकात दर्ज करा सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP