बेगूसरायः जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. घटना बलहपुर पंचायत के सिंधपुर गांव की है. मृत युवक की पहचान सिंघपुरा निवासी सुखदेव यादव के 35 वर्षीय पुत्र रवि यादव के रूप में की गई है.
घटना बीती रात की है जब अपराधियों ने युवक को घर से कुछ दूर पर ले जाकर गोली मार दी. मृतक के भाई मकसूदन यादव ने बताया कि मृतक के भतीजे ने एक वर्ष पूर्व अंतरजातीय विवाह किया था. जिसके लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी कर रही है.
4 बाइक सवार ने दिया घटना को अंजाम
मृतक के भाई मकसूदन यादव ने बताया कि अपराधी 4 की संख्या में थे. बाइक से आये अपराधियों ने उनके भाई को गोली मार दी जिसके बाद मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.