पटना: प्रदेश में इनदिनों हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी दिनदहाड़े लोगों को शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला पटना गया रेलखंड मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट का है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को सिर में गोली मार दी. घटना के बाद पूरे स्टेशन परसिर में दहशत का माहौल बन गया.
'जमीन विवाद का है मामला'
गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे फौरन मसौढ़ी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त पुनपुन प्रखंड के खैरा गांव निवासी संजय सिंह के रूप में हुई है. बताया जता है कि यह जमीन विवाद का मामला है. जिसको लेकर बदमाशों ने संजय को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तारेगना जीआरपी और मसौढ़ी पुलिस पुहंची. जहां मसौढ़ी एसडीपीओ ने मामले का संज्ञान लिया. फिलहाल इस घटना पर कोई भी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है. लेकिन, पुलिस इसकी तफ्तीश में जुटी है.