पटनाः पटनासिटी के अगमकुआं थाना (Agamkuan Police Station) क्षेत्र में हथियार बन्द अपराधियों ने व्यवसायी से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की यह घटना सम्राट पेट्रोल पम्प (Samrat Petrol Pump) स्तिथ पंजाब नेशनल बैंक के पास हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः CSP संचालक से लाखों की लूट, 2 घंटे बाद हरकत में आई पुलिस
जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पम्प के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक में तेल व्यवसायी मनोज कुमार पैसा जमा करने बाइक से आ रहे थे. तभी बैंक से कुछ ही दूरी पर हथियारबंद अपराधियों ने रास्ते में ही रोककर उनसे रुपये से भरा झोला छीन लिया. बताया जाता है कि अपराधियों व्यवसायी से पचास लाख की लूट की है.
व्यवसायी के विरोध करने और स्थानीय लोगों द्वारा अपराधियों को पकड़ने की कोशिश करने पर अपराधियों ने फायरिंग कर इलाके में दहशत मचा दी. उसके बाद बाइकसवार बदमाश वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- गन पॉइंट पर छपरा में दो लाख रुपए की लूट, CSP संचालक हैं लुटेरों के आसान शिकार
स्थानीय लोगों ने पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन से पैसा बरामद करने की मांग की. फिलहाल कितने पैसे की लूट हुई है यह पता नहीं चल पाया है. लेकिन मामले में पुलिस ने चुप्पी साध ली है और फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी देने और हेल्प के लिए आप Bihar police Helpline Number 1860 345 6999 पर कॉल कर सकते हैं.