ETV Bharat / state

पटना में युवक की हत्या, अपराधियों ने मारी गोली - Youth Shot Dead In Patna

Murder In Patna: राजधानी पटना गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. अपराधियों ने चौराहे युवक को गोली मार दी जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 9:43 AM IST

पटना: राजधानी पटना में युवक की हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून चौराहा स्थित गुलशहेदरी कब्रिस्तान के पास एक 35 वर्षीय युवक मोहम्मद सोनू उर्फ बैगनवा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना से इलाके में हड़कम मच गया है. गोली लगने के बाद सोनू जमीन पर गिर गया, इस दौरान अपराधी वहां से फरार हो गए. आनन-फानन में परिजन घायल को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आपसी रंजीश में मारी गोली: सोनू की हत्या की खबर सुनते ही घटनास्थल पर पहुंची खाजेकलां थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने मोर्चा संभाल लिया. आक्रोशित परिजनों को शांत कराया गया. वहीं एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि नून का चौराहा के पास आपसी रंजिश में एक युवक को गोली मारी गई है, जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था, वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, अब हत्या की वजह पता करने के लिए पुलिस जांच कर रही है.

"खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून चौराहा के पास अपराधियों ने एक युवक को मार दी है, युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. आपसी रंजीश में युवक को मारी गई है. आगे की जांच में हत्या की असली वजह सामने आएगी."- स्वीटी सहरावत, एएसपी

युवक के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज: बता दें कि मो सोनू पुलिस के नजर में अपराधी प्रवृत्ति का था, कई थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची खाजेकलां थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, फिलहाल मृतक परिवार से भी पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

पढ़ें-पटना में युवक की हत्या, पुलिस को यहां मिली लाश, दिल्ली नंबर की कार भी बरामद

पटना: राजधानी पटना में युवक की हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून चौराहा स्थित गुलशहेदरी कब्रिस्तान के पास एक 35 वर्षीय युवक मोहम्मद सोनू उर्फ बैगनवा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना से इलाके में हड़कम मच गया है. गोली लगने के बाद सोनू जमीन पर गिर गया, इस दौरान अपराधी वहां से फरार हो गए. आनन-फानन में परिजन घायल को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आपसी रंजीश में मारी गोली: सोनू की हत्या की खबर सुनते ही घटनास्थल पर पहुंची खाजेकलां थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने मोर्चा संभाल लिया. आक्रोशित परिजनों को शांत कराया गया. वहीं एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि नून का चौराहा के पास आपसी रंजिश में एक युवक को गोली मारी गई है, जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था, वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, अब हत्या की वजह पता करने के लिए पुलिस जांच कर रही है.

"खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून चौराहा के पास अपराधियों ने एक युवक को मार दी है, युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. आपसी रंजीश में युवक को मारी गई है. आगे की जांच में हत्या की असली वजह सामने आएगी."- स्वीटी सहरावत, एएसपी

युवक के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज: बता दें कि मो सोनू पुलिस के नजर में अपराधी प्रवृत्ति का था, कई थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची खाजेकलां थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, फिलहाल मृतक परिवार से भी पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

पढ़ें-पटना में युवक की हत्या, पुलिस को यहां मिली लाश, दिल्ली नंबर की कार भी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.