पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में पटना-गया फोरलेन पर कार से युवक का शव बरामद हुआ है. कार में शव होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है. मामला हत्या का बताया जा रहा है. युवक को गोली मारी गई है. पुलिस ने भी हत्या कर शव कार में रखे जाने की आशंका जताई है.
पटना-गया फोरलेन पर कार से मिला शव : मसौढ़ी में एक बार फिर अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया है. पटना-गया फोरलेन के नऊआबाग के पास से एक पच्चीस वर्षीय युवक का शव मसौढ़ी पुलिस ने बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर कार में रख दिया गया था. कार के अंदर से ही पुलिस ने शव को बरामद किया है. ऐसा माना जा रहा है कि अपराधी कार में ही हत्या कर शव को गाड़ी के साथ छोड़कर फरार हो गये.
कार के नंबर से शव की पहचान में जुटी पुलिस : पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार में युवक का शव कैसे आया. पुलिस की जांच में अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल दिल्ली नंबर की कार से मिले शव की पुलिस पहचान करने में जुटी है. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है, जिसका नंबर DL14CH -1585 है. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. कार का नंबर और रजिस्ट्रेशन खंगाला जा रहा है.
"फोरलेन से कार में शव मिला है. युवक की हत्या गोली मारकर की गई है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. कार फिलहाल घटनास्थल पर ही खड़ी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."- अर्जुन लाल, एसआई, मसौढ़ी
हत्या का कारण क्या था, कौन थे हत्यारे?: फिलहाल पुलिस अब जांच के आधार पर यह पता लगाने में जुटी है कि युवक कौन है. उसकी हत्या क्यों और कैसे की गई. हत्या का कारण क्या था और किसने उसकी लाश को कार में रखा और वारदात वाली जगह पर कार और उसके अंदर लाश कैसे पहुंची?. फिलहाल पुलिस की माने तो जल्द ही जांच पूरी कर वारदात का खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें : Patna Crime News: रेलवे ट्रैक के किनारे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, नहीं हो पायी पहचान