पटना: राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर महिला कांस्टेबल को गोली मार दी गई. घायल महिला कांस्टेबल अपने दोस्त के साथ मरीन ड्राइव पर वीडियो बना रही थी, तभी उसे गोली मारी गई है. पुलिस उसके दोस्त के बयान के आधार पर छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
मरीन ड्राइव पर महिला कांस्टेबल को लगी गोली: बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 10 बजे पटना पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही पम्मी खातून और उसकी दोस्त और सब इंस्पेक्टर शबाना आजमी मरीन ड्राइव गई थी. जहां दोनों वीडियो बना रहीं थीं. तभी अचानक उन्हें गोली लग गई. हालांकि किसने और क्यों गोली चलाई है, यह किसी को पता नहीं है.
कौन है घायल महिला सिपाही?: घायल महिला कांस्टेबल की पहचान पम्मी खातून के रूप में हुई है. वह पटना पुलिस लाइन की एचआरएमएस में कार्यरत है. वह अपनी दोस्त और पूर्णिया में कार्यरत शबाना आजमी के साथ फोटो और वीडियो ले रही थी. इसी क्रम में पम्मी के बाएं हाथ में गोली लगी है.
क्या बोली घायल कांस्टेबल?: महिला कांस्टेबल ने बताया टारगेट कर मुझे किसी ने गोली मारी है. पहले मुझसे पता फिर मेरे ऊपर फायरिंग कर दी. उधर, महिला कांस्टेबल के पति ने कहा कि ऐसे ही कोई गोली नहीं मारेगा, जरूर कोई बड़ी वजह रही होगी.
"अपराधियों ने पहले मुझे दीघा गोलंबर का पता पूछा, फिर रुककर मुझे गोली मार दी. मेरे साथ स्कूटी पर बैठी महिला सब इंस्पेक्टर मुझसे दूर होने के कारण बच गई"- पम्मी खातून, घायल महिला
महिला कांस्टेबल की हालत खतरे से बाहर: घायल महिला कांस्टेबल पम्मी खातून को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं घटना की जांच की जा रही है. अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार किसी निजी कारणों से उसे गोली मारी गई है.
"महिला कांस्टेबल पम्मी खातून के हाथ में मरीन ड्राइव पर गोली लगी है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस कारण से उसे गोली मारी गई है. अभी तक जो कुछ जानकारी मिली है, उसके मुताबिक किसी निजी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस पता करने का प्रयास कर रही है"- कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर
ये भी पढ़ें: Lady Constable shot in Chapra: छपरा में महिला कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप