पटनाः न्याय की उम्मीद लेकर गई महिला को न्याय तो नहीं मिला, लेकिन उसे हवस का शिकार (rape in patna) जरूर बनाया गया. यह शर्मनाक मामला बिहार की राजधानी पटना की है, जहां रक्षक ही भक्षक बन गया. दुष्कर्म की पीड़िता न्याय के लिए कोर्ट पहुंची तो वकील ने उसे अपना हवस का शिकार बना लिया. ऐसे में सवाल उठने लगा है यह कैसा न्याय है?
महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्जः मामला जिले के कदमकुआं थाना क्षेत्र का है, जहां एक विधवा महिला से मकान मालिक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला जब न्याय के लिए कोर्ट पहुंची तो आरोपी की पैरवी कर रहे वकील ने भी उसे केस मैनेज के नाम पर हवस का शिकार बना लिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
2013 में पति की मौत हो गई थीः पीड़िता के अनुसार 2013 में उसके पति की मौत हो गई थी. महिला दो बच्चों के साथ पटना में ही किराए का मकान लेकर रहने लगी. मकान मालिक ने महिला को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसकी शिकायत महिला ने कदमकुआं थाने में की थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी वकील गिरफ्तारः दुष्कर्म के आरोपी मकान मालिक के पक्ष में केस लड़ रहे वकील ने भी पीड़त महिला को नहीं छोड़ा. उसने महिला को केस सुलझाने के बहाने संपर्क करना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने भी पैरवी करने का लोभ देकर महिला के साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला ने वकील के खिलाफ भी थाने में केस दर्ज कराई, इसके बाद वकील को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में छानबीन में जुट गई है.
"महिला के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपी वकील फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -विमलेंदु कुमार, थानाध्यक्ष, कदमकुआं थाना