पटना: इन दिनों बाढ़ अनुमंडल में क्राइम बेकाबू हो रहा है. अनुमंडल के अलग-अलग थानों में गोलीबारी, दुष्कर्म और मर्डर जैसी घटनाएं घट रही हैं. ऐसे हालात में बाढ़ अनुमंडल में नए पुलिस पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किये नए एएसपी अम्बरीश राहुल के सामने कई चुनौतियां हैं. ऐसे में वो थानाध्यक्षों से लगातार तालमेल बनाकर अपराधियों तक पहुंचने में लगे हैं.
अपराधियों के हौसले बुलंद
बीते दो दिनों में घटी तीन घटनाओं ने इलाके मेंं दहशत फैला रखा है. पहली घटना अनुमंडल के हाथीदह थाना इलाके में एक 25 वर्षीय युवक ने साढ़े तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, दूसरी घटना मोकामा प्रखंड के महेन्द्रपुर गांव में दरिंदों ने सोई अवस्था में एक किशोरी को जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से झुलसी किशोरी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तो वहीं, तीसरी घटना बख्तियारपुर थाना इलाके के लखनपुरा के महादलित टोले की है. जहां मामूली विवाद में बदमाशों ने चाचा-भतीजा को गोली और लाठी-डंडे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस और एसपी ग्रामीण घटना की जांच में जुटे हैं.
मासूम के साथ दरिंदगी
हाथीदह थाना इलाके में मासूम के साथ दुष्कर्म के बारे में जा रहा है कि घर के दरवाजे पर मासूम खेल रही थी. पड़ोसी युवक ने मुंह बंद कर उसे अगवा कर लिया और पास की झाड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब मासूम बालिका खून से लथपथ रोते हुए घर पहुंची तो सारी कहानी मां को सुनाई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया. मासूम को पीएमसीएच रेफर कर दिया. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद गांव में तनाव कायम हो गया है.
पेट्रोल छिड़क कर लड़की को जिंदा जलाया
दूसरी घटना मोकामा प्रखंड के महेन्द्रपुर गांव का है. जहां दरिंदों ने सोई अवस्था में एक किशोरी को जिंदा जला दिया. किशोरी गंभीर रूप से झुलस गयी और उसने इलाज के दौरान मरांची अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना तड़के उस वक्त हुई जब किशोरी अपनी मां के साथ सोई हुई थी. दरिंदों ने पेट्रोल छिड़क कर किशोरी को जिंदा जला दिया. इस घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और दरिंदों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया.
तो वहीं, तीसरी घटना बख्तियारपुर थाना इलाके के लखनपुरा के महादलित टोले की है. जहां मामूली विवाद में बदमाशों ने चाचा-भतीजा को गोली और लाठी-डंडे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. ऐसे में पुलिस के सामने इन मामलों में न्याय दिलाने की बड़ी चुनौती उसके सामने हैं.