पटना: राजधानी पटना में जदयू के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर नीतीश कुमार को देश का दूसरा गांधी बताया है. इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू के नेता-कार्यकर्ता जो भी हैं वह मानसिक रूप से अब ठीक नहीं है. यही कारण है कि गांधी जैसे महापुरुष की तुलना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कर रहे हैं, जो कहीं से भी ठीक नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Poster Politics: 'सीएम नीतीश कुमार देश के दूसरे गांधी', पटना की सड़कों पर JDU ने लगाया पोस्टर
"गांधी की तुलना देश के किसी भी नेता से करना अपराध है. महात्मा गांधी ऐसे महापुरुष थे, जिन्होंने अहिंसा का रास्ता अपनाकर देश को आजादी दिलाई थी. जो काम उन्होंने किया उस काम को लेकर ही उन्हें राष्ट्रपिता की पदवी दी गई. लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या किया है कि उनके कार्यकर्ता उन्हें दूसरा गांधी कर रहे हैं."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
नीतीश ऐसे लोगों के साथ जिन्होंने घोटाले कियेः सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो अब ऐसे लोगों के साथ हैं, जो लगातार बड़े से बड़े घोटाला किए हैं. जिनके बारे में देश के लोग भी जानते हैं. फिर किस तरह से उनके नेता इस तरह का पोस्टर लगा रहे हैं. यह हमें नहीं पता है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी समझना चाहिए कि उनके कार्यकर्ता अब मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं. क्या कुछ कर रहे हैं इन बातों पर उन्हें भी ध्यान देना चाहिए.
इंडिया गठबंधन में भाव नहीं मिला तो...भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन में भाव नहीं दिया जा रहा है उसके बाद स्वयं मुख्यमंत्री के साथ-साथ उनके नेता भी मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं. उसी का परिणाम है कि कभी नीतीश कुमार को देश का दूसरा गांधी बताते हैं तो कभी नीतीश कुमार को देश के प्रधानमंत्री के रूप में पेश करने का कोशिश करते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता देख रही है कि किस तरह का आचरण वह कर रहे हैं. समय आने पर जनता ऐसे नेताओं को जवाब देगी.
इसे भी पढ़ेंः 'देश मांगे नीतीश' का कैलेंडर जारी, 2024 में दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे नीतीश, JDU का एजेंडा सेट
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: बक्सर में कांग्रेस का पोस्टर विवाद, प्रदेश अध्यक्ष के आगमन से पहले दोनों विधायकों के बीच दिखी दूरी
इसे भी पढ़ेंः '.. असली बेवफा तो नीतीश कुमार है', पटना में BJP- RJD के बीच पोस्टर वार
इसे भी पढ़ेंः INDIA Alliance के पोस्टर में तेजस्वी और ललन सिंह को नहीं मिली जगह, बवाल होने पर JDU ऑफिस से चंद मिनटों में हटा