पटना: बिहार की राजधानी पटना में बाइक चोरी का खुलासा किया गया. दरअसल, पुलिस ने तीन बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई है. तीनों चोरों को कदमकुआं थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोरों में पटना सिटी निवासी सुधांशु कुमार सिंह और उसके दो अन्य साथी बिट्टू उर्फ गोलू और सुरेंद्र शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Patna News: चोरी की गई बाइक का आया ई-चालान, CCTV की मदद से पकड़ा गया शातिर अपराधी
पटना में बाइक चोरी के मामले में इजाफा : राजधानी पटना में आए दिन बाइक चोरी की घटना देखने को मिल रही थी. उसी कड़ी में आज कदम कुआं थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन बाइक चोर को गिरफ्तार किया. फिलहाल कदमकुआं थाने की पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुटी है. बिहार की राजधानी पटना सहित अन्य जिलों में बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इस पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस वांटेड सहित जेल में बंद शातिरों पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखी है.
जून में जेल से बाहर आया था शातिर सुधांशु : दरअसल, गिरफ्तार शातिर अपराधी सुधांशु कुमार वर्ष 2004 में लूट, 2008 में जीआरपी से बाइक की चोरी, 2021 में बाइक चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं 2023 में भी दो बाइक की चोरी के आरोप में पकड़ में आया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सुधांशु बीते जून माह में जेल से बाहर आया है.
"गुप्त सूचना मिली थी कि एक लड़का चोरी की बाइक के साथ घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. उसने पूछताछ के क्रम में अपने दो अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी. इसके बाद उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया".- नवीन कुमार, सब-इंस्पेक्टर, कदमकुआं थाना