पटना: राजधानी पटना में पुलिस को कामयाबी मिली है. दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूटपाट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों में से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पीरबहोर थाने की पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. उसके पास से लूटे गए ज्वेलर्स भी बरामद कर लिया गया है. वहीं फरार अपराधी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Patna News : पटना में वारदात के अंजाम देने से पहले अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने पिस्टल और चाकू किया बरामद
लूट से पहले की थी मारपीट: पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि बीते 16 अप्रैल को पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित अशोक राजपथ में एसएन ज्वेलर्स में दो अपराधियों ने लूटपाट कर फरार हो गए थे. पुलिस काफी दिनों से इन लोगों की तलाश में जुटी हुई थी. एक अपराधी शराब के केस में जेल में बंद था. बदमाश पंकज साह से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सारे राज उगल दिये.
सीसीटीवी में वारदात कैद: पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि मारपीट के बाद दोनों बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में शराब के नशे में लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूटपाट के दौरान लूटेरे के सिर खून निकल रहा था. लूटपाट की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. कैमरे की मदद से पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. पुलिस ने चिह्नित कर उसे गिरफ्तार किया.
"सिर पर लगे चोट के निशान के आधार पर अपराधी की पहचान की. अपराधी को जेल से रिमांड पर लिया और साक्ष्य जुटाया. जिसमें पता चला कि यह वही अपराधी है, जिसने ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस लूटे गए सामान को भी बरामद कर लिया है." -सबीह उल हक, पीरबहोर थानाध्यक्ष