पटना: राजधानी पटना में युवक की संदिग्ध मौत हुई है. पालीगंज अनुमंडल के खीरीमोड़ थानाक्षेत्र के गौसगंज गांव के बधार से युवक का शव बगीचे से बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान गौसगंज गांव निवासी तुंजय कुमार के 22 वर्षीय पुत्र प्रताप कुमार उर्फ केतन के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि पहले गला दबाकर उसकी हत्या की गई, फिर शव को बगीचे के एक पेड़ में लटका दिया गया.
ये भी पढ़ें: Patna News: 'अंकित ने खुद गोली मारकर की थी आत्महत्या, घटना में उपयोग पिस्टल बरामद'- सिटी एसपी
परिजनों ने क्या कहा?: परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात किसी ने उसे घर से बुलाया था. उसके बाद पूरी रात घर लौटकर नहीं लौटा. गांव वाले जब सुबह बगीचे में टहलने गए थे, तब शव को पेड़ से लटका हुआ देखा. उसके बाद ये खबर पूरे गांव में फैल गई. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं शव मिलने की सूचना फैलते ही आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
तहकीकात में जुटी पुलिस: वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची खिरिमोड पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. हालांकि इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों का नाराजगी भी झेलनी पड़ी परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की.
"गौसगंज गांव के बधार से पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक के परिजनों ने अभी तक थाने में लिखित प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है. लिखित आवेदन आने के बाद आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या है या आत्महत्या है?"- रविशंकर, थानाध्यक्ष, खिडीमोड थाना