पटना: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से सूखे नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी तस्करों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां जिले के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में लगातार सुख नशे की कारोबारियों का जोन बनता जा रहा है. हालांकि युवाओं में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा.
सभी अभियुक्त 22 से 23 साल के: गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: कुछ दिन पहले ही रामकृष्ण नगर से पुलिस द्वारा काफी मात्रा में गांजा और स्मैक बरामद किया गया था. ऐसे में पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए 534 ग्राम स्मैक के साथ 7 तस्कर को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इस स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र 22 से 23 साल बताई जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस: वहीं, इन गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर मुंगेर के सुधांशु कुमार उर्फ बिट्टू यादव को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा कि बिट्टू यादव बड़ा कारोबारी है. यह बड़ी खेप को खपाने का काम करता है. हालांकि पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. सभी अभियुक्त 22 से 23 साल के बताए जा रहे हैं. यह लोग पटना और मुंगेर के रहने वाले हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के मसौढ़ी मोर के पास कुछ स्मैक तस्कर पहुंचने वाले हैं. जिस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और इन सभी को गिरफ्तार किया है.
"पुलिस द्वारा लगातार नशा कारोबारी पर कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर रामकृष्ण नगर पुलिस ने 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर मुंगेर से हिमांशु कुमार और बिट्टू यादव को गिरफ्तार किया गया है. सभी से लगातार पूछताछ की जा रही है. साथ ही बेचने वाले और खरीदने वाले की भी जांच की जा रही है." - स्वीटी सेहरावत, एएसपी, सदर, पटना
इसे भी पढ़े- Patna Crime: स्मैक बेचने से इंकार करने पर की गोलीबारी, नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार