पटना: पटना के मसौढ़ी में अवैध अल्ट्रासाउंड के संचालन में कई तरह की अनियमितता पाई गई है. गुरुवार को मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी के नेतृत्व में 7 अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की गई है. जहां पर कई तरह के अनियमितता पाई गई हैं. सभी के खिलाफ जिलाधिकारी को यह रिपोर्ट सौंपा जा रहा है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं जांच के दौरान धनरूआ में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Patna News: मसौढ़ी में 2 अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, जांच के दौरान मिली गड़बड़ी
धनरूआ में एक सेंटर सील: राजधानी पटना समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रूण की लिंग जांच कराने पर रोक लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सख्त है. लगातार विभाग में छापेमारी की जा रही है. मसौढ़ी में कुल 7 जगहों पर अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड की शिकायत मिली थी. जिले की टीम ने जांच की है. जिसमें यस अल्ट्रासाउंड सेंटर, न्यू पटना अल्ट्रॉसांउड सेंटर, प्रकाश अल्ट्रासाउंड सेंटर, पूजा एक्सरे एंड अल्ट्रा सेंटर, हरिओम अल्ट्रासाउंड सेंटर, बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर, धनरूआ रिमझिम अल्ट्रासाउंड सेंटर शामिल हैं. छापेमारी में धनरूआ में एक सेंटर को सील कर दिया गया है.
नियम को ताक पर रखकर हो रहा संचालन: दरअसल बताया जाता है कि जिले में लिंगानुपात में सुधार लाने और लिंग परीक्षण पर रोक लगाने के लिए छापेमारी के दौरान पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई होगी. कई जगह पर जांच के क्रम में यह पाया गया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन नियम के अनुकूल नहीं हो रहा है. ऐसे में उन सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर को चिह्नित कर कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है.मसौढ़ी में अब तक तीन अवैध अल्ट्रासाउंड और धनरूआ में एक सेंटर सील कर दिया गया है.
"मसौढ़ी में कुल 7 जगहों पर अवैध अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी की गई है. जिसमें कई तरह की अनियमितता मिली है. छापेमारी में धनरूआ में एक सेंटर को सील कर दिया गया है. अल्ट्रासाउंड सेंटर को चिह्नित कर कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है." -प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी