पटना: मसौढ़ी के धनरूआ प्रखंड परिसर के पास स्थित हरखित टोला में शनिवार की शाम एक तलाकशुदा महिला को तीन युवको के साथ देखकर ग्रामीण भड़क गए. महिला को एक कमरे में बंद देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और उस मकान को चारो तरफ से घेर लिया. इस बीच किसी ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दे दी. 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला के साथ तीनों युवक को हिरासत में लेते हुए धनरूआ पुलिस को सौंप दिया.
पढ़ें-Buxar News: विधवा महिला को हुआ प्यार तो परिवार बना दीवार, अब थानेदार की पहल पर हुआ पुनर्विवाह
महिला से पुलिस कर रही पूछताछ: बताया जा रहा है कि 112 पुलिस ने सभी को आपत्तिजनक स्थिति में देख कर हिरासत में ले लिया. इधर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर 112 की पुलिस ने उक्त मकान से एक तलाकशुदा महिला व तीन युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. उन्होने बताया कि महिला के अभिभावक को भी थाना बुलाया गया है. थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोप पर कहा कि महिला इस संबंध में कुछ नहीं बता रही है.
"112 पुलिस ने मकान से एक तलाकशुदा महिला व तीन युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देख कर हिरासत में ले लिया है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाना में सौंप दिया है. महिला के अभिभावक जो हिलसा नालंदा के रहने वाले है,उनके आ जाने के बाद जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी की जायेगी."- सत्येन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष
क्या कहती है महिला?: महिला का कहना है कि वह तलाकशुदा है और उक्त मकान में धनरूआ राज्य खाद्य निगम गोदाम के कुछ लोग रहते हैं. उन्होने खाना बनाने के लिये उसे बुलाया था. उसी सिलसिले में महिला बात करने गयी थी. बंद कमरे में बात करने के संबंध में महिला फिलहाल कुछ नहीं बोल रही है.
"मैं तलाकशुदा हूं, उस मकान में रह रहे धनरूआ राज्य खाद्य निगम गोदाम के कुछ लोगों ने खाना बनाने के लिये बुलाया था. इसी सिलसिले में बात करने गयी थी."-महिला