ETV Bharat / state

पटना में 15 पुड़िया स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई - Police arrested drug smuggler with smack in patna

Youth Arrested With Smack In Patna: पटना पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 15 पुड़िया नशीली पदार्थ बरमाद की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में नशा तस्कर गिरफ्तार
पटना में नशा तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 7:10 AM IST

पटना: पटना की दानापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सगुना गांधी मूर्ति के पास छापेमारी कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर को 15 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान दानापुर सगुना निवासी कामेश्वर साहू के रूप में हुई है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सगुना गांधी मूर्ति के पास स्मैक की बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर नशीली पदार्थ स्मैक के साथ कामेश्वर साहू को गिरफ्तार किया. तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

तस्कर की निशानदेही पर छापेमारी: थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजने से पहले उससे पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है. तस्कर की निशान देही पर पुलिस छापेमारी में जुट गई है ताकि इस तस्करी के खेल का भंडाफोड़ हो सके.

सूखा नशा की तस्करी बढ़ी: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, जिसके बाद सूखा नशा की तस्करी काफी बढ़ गई है. जिसको लेकर पटना पुलिस भी लगातार अवैध नशा पर लगाम लगाने में जुटी रहती है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सगुना से 15 पुड़िया स्मैक के एक तस्कर कामेश्वर साहू को गिरफ्तार किया.

"गुप्त सूचना मिली कि सगुना गांधी मूर्ति के पास स्मैक की बिक्री की जा रही है. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर नशीली पदार्थ स्मैक के साथ कामेश्वर साहू को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष

पढ़ें: बाइक की टंकी, सीट के नीचे और शरीर में टेप से बांधकर शराब की तस्करी, गोपालगंज में 4 तस्कर गिरफ्तार

पटना: पटना की दानापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सगुना गांधी मूर्ति के पास छापेमारी कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर को 15 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान दानापुर सगुना निवासी कामेश्वर साहू के रूप में हुई है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सगुना गांधी मूर्ति के पास स्मैक की बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर नशीली पदार्थ स्मैक के साथ कामेश्वर साहू को गिरफ्तार किया. तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

तस्कर की निशानदेही पर छापेमारी: थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजने से पहले उससे पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है. तस्कर की निशान देही पर पुलिस छापेमारी में जुट गई है ताकि इस तस्करी के खेल का भंडाफोड़ हो सके.

सूखा नशा की तस्करी बढ़ी: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, जिसके बाद सूखा नशा की तस्करी काफी बढ़ गई है. जिसको लेकर पटना पुलिस भी लगातार अवैध नशा पर लगाम लगाने में जुटी रहती है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सगुना से 15 पुड़िया स्मैक के एक तस्कर कामेश्वर साहू को गिरफ्तार किया.

"गुप्त सूचना मिली कि सगुना गांधी मूर्ति के पास स्मैक की बिक्री की जा रही है. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर नशीली पदार्थ स्मैक के साथ कामेश्वर साहू को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष

पढ़ें: बाइक की टंकी, सीट के नीचे और शरीर में टेप से बांधकर शराब की तस्करी, गोपालगंज में 4 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.