पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिन-दहाड़े चावल व्यवसायी को हथियार के बल पर मारपीट की और साढ़े चार लाख रुपया लूट लिया. यह घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार स्थित जल्ला रोड इलाके की है. यहां चावल व्यवसायी प्रकाश साह एवं उसका स्टाफ महावीर पैसा वसूली कर बैंक में जमा करने के लिए पैसे का मिलान कर रहा था. तभी चार पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी अचानक दरवाजा खोलकर प्रतिष्ठान में प्रवेश किया और दरवाजा लगाकर दुकानदार प्रकाश के साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें : Patna Crime News: कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी से 5 लाख की छिनतई, बैंक से पैसे निकालकर जा रहा था
गल्ले से साढ़े चार लाख की लूट: अपराधियों ने उसकी चाबी लेकर गल्ले में रखा साढ़े चार लाख रुपया लूट लिया. उसके बाद प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़फोड़ कर हार्डडिस्क लेकर फरार हो रहा था. तभी अचानक एक अपराधी के हाथ से हार्ड डिस्क छूट गया. वहीं लूट की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आलमगंज थाना की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है. फिलहाल स्थानीय व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.
पुलिस कर रही घटना की जांच: इस घटना के बाबत आलमगंज थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि चार पांच की संख्या में आए अपराधियों ने लगभग साढ़े चार लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इसे गंभीरता से पुलिस ने लिया और बहुत जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बता दें कि राजधानी सहित पूरे सूबे में लूट की घटना बढ़ गई है. बीते दिनों शिवहर और मोतिहारी में अपराधियों ने बैंक लूट की बढ़ी घटना को अंजाम दिया है.
"चार पांच की संख्या में आए अपराधियों ने लगभग साढ़े चार लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इसे गंभीरता से पुलिस ने लिया और बहुत जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे" - अभिजीत कुमार, थाना प्रभारी, आलमगंज