ETV Bharat / state

Patna Woman Constable Murder Case: महिला सिपाही हत्या मामले में आरोपी पति ने किया सरेंडर, किए कई बड़े खुलासे - female constable murder case IN PATNA

पटना के एक होटल में 20 अक्टूबर 2023 को महिला सिपाही शोभा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में फरार चल रहे आरोपी पति गजेंद्र यादव ने रविवार को जहानाबाद के काको थाना में सरेंडर कर दिया. गजेंद्र को पटना पुलिस लेकर चली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में गजेंद्र ने हत्या के पीछे के कारण का खुलासा किया है.

महिला सिपाही हत्या मामले में आरोपी पति ने किया सरेंडर
महिला सिपाही हत्या मामले में आरोपी पति ने किया सरेंडर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 7:14 PM IST

पटना: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में महिला सिपाही शोभा कुमारी की उसके पति गजेंद्र के द्वारा ही पिछले 20 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पहले गजेंद्र ने उसे होटल में मिलने के लिए बुलाया और फिर दोनों के बीच नोक झोंक हुई. जिसके बाद गजेंद्र ने अपनी पत्नी जो महिला सिपाही थी, उसे गोली मार दी.

महिला सिपाही के हत्यारोपी पति ने थाने में किया सरेंडर: पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है, जिसके चलते दोनों के बीच 4 सालों से झगड़ा चल रहा था. इस दरमियान उसकी पत्नी महिला सिपाही शोभा कुमारी जिसकी उम्र 21 साल थी, वह भागलपुर से पटना डिप्यूटेशन में आई थी. यह बात गजेंद्र को जैसे ही पता चली वैसे ही गजेंद्र ने 19 तारीख को पटना पहुंच गया.

सिपाही शोभा कुमार मर्डर केस में कई खुलासे: गजेंद्र ने होटल में रूम नंबर 303 बुक कराया और फोन कर अपने पत्नी को बुलाया. सुबह-सुबह उसकी पत्नी गजेंद्र से मिलने होटल पहुंची, जहां गजेंद्र पहले से ही दो बंदूक लेकर पटना पहुंचा था. गजेंद्र ने बंदूक अपने बैग में छुपाकर रखा था. गजेंद्र की उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर नोक झोंक हुई. उसके बाद गजेंद्र ने अपनी पत्नी को सर में दो गोली मार दी.

दोनों ने की थी लव मैरिज: गोली लगने के बाद पत्नी की मौके पर मौत हो गई और गजेंद्र वहां से फरार हो गया. बता दें कि गजेंद्र जहानाबाद में एक कोचिंग संस्थान चलता था, जहां उसकी मुलाकात शोभा कुमारी से 2016 में हुई. गजेंद्र ने शोभा कुमारी से प्रेम विवाह किया था.

पति को था अफेयर का शक: हालांकि गजेंद्र की शादी 2013 में भी हुई थी. वह पकड़ुआ विवाह था. बिहार में पहले पकड़ुआ विवाह का प्रचलन काफी जोर-शोर पर था. उसी दौरान गजेंद्र की शादी हुई थी, लेकिन बाद में दोनों परिवार की सहमति से इस शादी तोड़ दिया गया. जिसके बाद गजेंद्र ने 2016 में प्रेम विवाह शोभा कुमारी से किया.

गजेंद्र ने दी पुलिस को कई अहम जानकारी: शोभा कुमारी 2021 में बिहार पुलिस महिला सिपाही में नियुक्त हुई. इसके कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी में झगड़ा लड़ाई होने लगा और दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी. हालांकि गजेंद्र को एक 4 साल की बच्ची भी है. पति पत्नी की बीच की दूरियों को खत्म करने के लिए गजेंद्र ने अपनी पत्नी शोभा कुमारी को होटल में बुलाया था, और उसे मौत के घाट उतार दिया गया.

रविवार को आरोपी ने किया सरेंडर: घटना को अंजाम देने के बाद गजेंद्र मौके से फरार हो गया. पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस के दबाव में गजेंद्र ने 29 अक्टूबर को जहानाबाद के काको थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस पटना लेकर आई और गजेंद्र से काफी पूछताछ की गई. पूछताछ में गजेंद्र ने सारे खुलासे कर दिए. पुलिस के द्वारा अभी कई खुलासे बाकी हैं. वही पुलिस गजेंद्र को रिमांड पर लेकर अभी आगे भी पूछताछ करेगी.

'मेरी पत्नी सिंदूर भी नहीं लगाती थी': हालांकि गजेंद्र का कहना है कि मेरी पत्नी के संबंध किसी और के साथ थे और मेरी पत्नी सिंदूर भी नहीं लगाती थी जिसको लेकर होटल में नोक झोंक हुई. पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया है कि गजेंद्र और उसकी पत्नी के बीच 4 सालों से काफी कम बातचीत होती थी. दोनों के मन में काफी द्वेष भी चल रहे थे, जिसके बाद पिछले 16 तारीख को डिप्यूटेशन पर महिला सिपाही शोभा कुमारी पटना ड्यूटी में आई थी.

"17 तारीख को गजेंद्र से शोभा की मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच काफी बातचीत भी हुई थी. फिर 19 तारीख को गजेंद्र ने पटना में एक निजी होटल में कमरा नंबर 303 बुक किया और 20 तारीख को सुबह में उसकी पत्नी मिलने आई, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ और गजेंद्र ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया."-वैभव शर्मा शर्मा, सिटी एसपी मध्य पटना

पढ़ें- Women Shot Dead In Patna Hotel : पटना के होटल में महिला सिपाही की हत्या, रूम नंबर 303 में मिली लाश.. सिर में मारी गई गोली

पटना: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में महिला सिपाही शोभा कुमारी की उसके पति गजेंद्र के द्वारा ही पिछले 20 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पहले गजेंद्र ने उसे होटल में मिलने के लिए बुलाया और फिर दोनों के बीच नोक झोंक हुई. जिसके बाद गजेंद्र ने अपनी पत्नी जो महिला सिपाही थी, उसे गोली मार दी.

महिला सिपाही के हत्यारोपी पति ने थाने में किया सरेंडर: पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है, जिसके चलते दोनों के बीच 4 सालों से झगड़ा चल रहा था. इस दरमियान उसकी पत्नी महिला सिपाही शोभा कुमारी जिसकी उम्र 21 साल थी, वह भागलपुर से पटना डिप्यूटेशन में आई थी. यह बात गजेंद्र को जैसे ही पता चली वैसे ही गजेंद्र ने 19 तारीख को पटना पहुंच गया.

सिपाही शोभा कुमार मर्डर केस में कई खुलासे: गजेंद्र ने होटल में रूम नंबर 303 बुक कराया और फोन कर अपने पत्नी को बुलाया. सुबह-सुबह उसकी पत्नी गजेंद्र से मिलने होटल पहुंची, जहां गजेंद्र पहले से ही दो बंदूक लेकर पटना पहुंचा था. गजेंद्र ने बंदूक अपने बैग में छुपाकर रखा था. गजेंद्र की उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर नोक झोंक हुई. उसके बाद गजेंद्र ने अपनी पत्नी को सर में दो गोली मार दी.

दोनों ने की थी लव मैरिज: गोली लगने के बाद पत्नी की मौके पर मौत हो गई और गजेंद्र वहां से फरार हो गया. बता दें कि गजेंद्र जहानाबाद में एक कोचिंग संस्थान चलता था, जहां उसकी मुलाकात शोभा कुमारी से 2016 में हुई. गजेंद्र ने शोभा कुमारी से प्रेम विवाह किया था.

पति को था अफेयर का शक: हालांकि गजेंद्र की शादी 2013 में भी हुई थी. वह पकड़ुआ विवाह था. बिहार में पहले पकड़ुआ विवाह का प्रचलन काफी जोर-शोर पर था. उसी दौरान गजेंद्र की शादी हुई थी, लेकिन बाद में दोनों परिवार की सहमति से इस शादी तोड़ दिया गया. जिसके बाद गजेंद्र ने 2016 में प्रेम विवाह शोभा कुमारी से किया.

गजेंद्र ने दी पुलिस को कई अहम जानकारी: शोभा कुमारी 2021 में बिहार पुलिस महिला सिपाही में नियुक्त हुई. इसके कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी में झगड़ा लड़ाई होने लगा और दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी. हालांकि गजेंद्र को एक 4 साल की बच्ची भी है. पति पत्नी की बीच की दूरियों को खत्म करने के लिए गजेंद्र ने अपनी पत्नी शोभा कुमारी को होटल में बुलाया था, और उसे मौत के घाट उतार दिया गया.

रविवार को आरोपी ने किया सरेंडर: घटना को अंजाम देने के बाद गजेंद्र मौके से फरार हो गया. पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस के दबाव में गजेंद्र ने 29 अक्टूबर को जहानाबाद के काको थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस पटना लेकर आई और गजेंद्र से काफी पूछताछ की गई. पूछताछ में गजेंद्र ने सारे खुलासे कर दिए. पुलिस के द्वारा अभी कई खुलासे बाकी हैं. वही पुलिस गजेंद्र को रिमांड पर लेकर अभी आगे भी पूछताछ करेगी.

'मेरी पत्नी सिंदूर भी नहीं लगाती थी': हालांकि गजेंद्र का कहना है कि मेरी पत्नी के संबंध किसी और के साथ थे और मेरी पत्नी सिंदूर भी नहीं लगाती थी जिसको लेकर होटल में नोक झोंक हुई. पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया है कि गजेंद्र और उसकी पत्नी के बीच 4 सालों से काफी कम बातचीत होती थी. दोनों के मन में काफी द्वेष भी चल रहे थे, जिसके बाद पिछले 16 तारीख को डिप्यूटेशन पर महिला सिपाही शोभा कुमारी पटना ड्यूटी में आई थी.

"17 तारीख को गजेंद्र से शोभा की मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच काफी बातचीत भी हुई थी. फिर 19 तारीख को गजेंद्र ने पटना में एक निजी होटल में कमरा नंबर 303 बुक किया और 20 तारीख को सुबह में उसकी पत्नी मिलने आई, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ और गजेंद्र ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया."-वैभव शर्मा शर्मा, सिटी एसपी मध्य पटना

पढ़ें- Women Shot Dead In Patna Hotel : पटना के होटल में महिला सिपाही की हत्या, रूम नंबर 303 में मिली लाश.. सिर में मारी गई गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.