ETV Bharat / state

Patna News: पटना जंक्शन पर खोए सामान की FIR दर्ज कराने के लिए भटक रहे हैं यात्री - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में जीआरपी अपने वरीय अधियारियों के आदेश के दरकिनार कर मनमानी कर रही है. पटना जंक्शन पर यात्रियों के खोए हुए सामान की FIR और सनहा जीआरपी दर्ज नहीं कर रही है. इससे यात्रियों को दर दर भटकना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में FIR और सनहा जीआरपी दर्ज नहीं कर रही है
पटना में FIR और सनहा जीआरपी दर्ज नहीं कर रही है
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 5:38 PM IST

पटना में जीआरपी FIR दर्ज नहीं कर रही है.

पटना: राजधानी पटना में रेल यात्री को अपने सामान की गुमशुदगी कि शिकायत दर्ज करने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. रेल पुलिस अधिकारियों के लाख दावों के बाद भी रेल थाने में पीड़ित यात्रियों का सनहा दर्ज नहीं नहीं किया जा रहा है. मामला पटना रेलवे स्टेशन का है. जहां पटना जंक्शन स्थित जीआरपी थाने की पुलिस नियमों को ताक पर रख काम कर रही है. पीड़ित की शिकायत थाने में दर्ज करने की जगह उसे वापस कर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Patna News: पटना रेल पुलिस का ऑपरेशन क्लीन, रेलवे स्टेशन से पकड़े गये 8 शातिर चोर

खोये सामान की शिकायत के लिए यात्री परेशान: पुलिस मुख्यालय के बड़े अधिकारियों को द्वारा सभी रेल थाने को आदेश दिया गया है कि थाने में अगर कोई भी पीड़ित आता है तो उसकी शिकायत सुनी जाए. उसके आवेदन को भी स्वीकार करना है. लेकिन राजधानी पटना के जीआरपी थाना पटना जंक्शन पर वरीय अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं हो रहा है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि थाने पर मौजूद पीड़ित कह रहे हैं. वहीं एक महिला का कहना है कि उसके पर्स को काटकर उससे मोबाइल फोन निकाल लिए गए. 3 दिन के बाद FIR की जगह सनहा कर उसकी फोटो कॉपी उसे थमा दी गई है.

"मैं छपरा से पटना आया था. दो दिन पहले पटना जंक्शन पर मोबाइल चोरी हो गई. जीआरपी एफआईआर नहीं दर्ज कर रही है. वापस लौटा दे रही है. जीआरपी ने साफ-साफ कहा कि मोबाइल चोरी का केस छपरा में दर्ज होगा. जबकि मोबाइल की चोरी पटना जंक्शन पर हुई है." -अनीश-पीड़ित

"वरीय पुलिस अधिकारियों का यह आदेश है कि थाने में कोई भी पीड़ित आता है तो उसे इंटरटेन करना है. उसके आवेदन को स्वीकार करना है. अगर इसका कोई भी अवहेलना करता है तो उसकी जांच होगी और उस पर कार्रवाई की जाएगी." -सुशांत कुमार चंचल, रेल डीएसपी पटना

रेल पुलिस चला रही ऑपरेशन खुशी : बता दें कि एक ओर जहां पटना रेल पुलिस ऑपरेशन खुशी और ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाकर कर लोगों के चेहरे पर खुशी ला रहें. इससे रेल पुलिस की खूब वाहवाही हो रही है. हाल के दिनों नें पटना रेल पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत 8 शातिर चोर को गिरफ्तार किया था. वहीं ऑपरेशन खुशी के तहत रेल सफर के दौरान चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी कर धारकों को मोबाइल लौटाकर उनके चेहरे पर खुशी प्रदान की थी.

पटना में जीआरपी FIR दर्ज नहीं कर रही है.

पटना: राजधानी पटना में रेल यात्री को अपने सामान की गुमशुदगी कि शिकायत दर्ज करने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. रेल पुलिस अधिकारियों के लाख दावों के बाद भी रेल थाने में पीड़ित यात्रियों का सनहा दर्ज नहीं नहीं किया जा रहा है. मामला पटना रेलवे स्टेशन का है. जहां पटना जंक्शन स्थित जीआरपी थाने की पुलिस नियमों को ताक पर रख काम कर रही है. पीड़ित की शिकायत थाने में दर्ज करने की जगह उसे वापस कर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Patna News: पटना रेल पुलिस का ऑपरेशन क्लीन, रेलवे स्टेशन से पकड़े गये 8 शातिर चोर

खोये सामान की शिकायत के लिए यात्री परेशान: पुलिस मुख्यालय के बड़े अधिकारियों को द्वारा सभी रेल थाने को आदेश दिया गया है कि थाने में अगर कोई भी पीड़ित आता है तो उसकी शिकायत सुनी जाए. उसके आवेदन को भी स्वीकार करना है. लेकिन राजधानी पटना के जीआरपी थाना पटना जंक्शन पर वरीय अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं हो रहा है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि थाने पर मौजूद पीड़ित कह रहे हैं. वहीं एक महिला का कहना है कि उसके पर्स को काटकर उससे मोबाइल फोन निकाल लिए गए. 3 दिन के बाद FIR की जगह सनहा कर उसकी फोटो कॉपी उसे थमा दी गई है.

"मैं छपरा से पटना आया था. दो दिन पहले पटना जंक्शन पर मोबाइल चोरी हो गई. जीआरपी एफआईआर नहीं दर्ज कर रही है. वापस लौटा दे रही है. जीआरपी ने साफ-साफ कहा कि मोबाइल चोरी का केस छपरा में दर्ज होगा. जबकि मोबाइल की चोरी पटना जंक्शन पर हुई है." -अनीश-पीड़ित

"वरीय पुलिस अधिकारियों का यह आदेश है कि थाने में कोई भी पीड़ित आता है तो उसे इंटरटेन करना है. उसके आवेदन को स्वीकार करना है. अगर इसका कोई भी अवहेलना करता है तो उसकी जांच होगी और उस पर कार्रवाई की जाएगी." -सुशांत कुमार चंचल, रेल डीएसपी पटना

रेल पुलिस चला रही ऑपरेशन खुशी : बता दें कि एक ओर जहां पटना रेल पुलिस ऑपरेशन खुशी और ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाकर कर लोगों के चेहरे पर खुशी ला रहें. इससे रेल पुलिस की खूब वाहवाही हो रही है. हाल के दिनों नें पटना रेल पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत 8 शातिर चोर को गिरफ्तार किया था. वहीं ऑपरेशन खुशी के तहत रेल सफर के दौरान चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी कर धारकों को मोबाइल लौटाकर उनके चेहरे पर खुशी प्रदान की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.