ETV Bharat / state

Girl Commit Suicide in Patna: चौथी मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत

पटना में सुसाइड की कोशिश करने वाली छात्रा की मौत (Girl Commit Suicide in Patna) हो गई है. लाख कोशिशों के बाद भी डॉक्टर छात्रा की जान नहीं बचा पाए. छात्रा को बोरिंग रोड से कुर्जी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में युवती ने की आत्महत्या
पटना में युवती ने की आत्महत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 9:54 AM IST

पटना: राजधानी पटना में चौथी मंजिल से छलांग लगाने वाली युवती की मौत हो गई है. छात्रा को इलाज के लिए बोरिंग रोड से कुर्जी अस्पताल रेफर किया गया. फिर कुर्जी अस्पताल से उसे आईजीआईएमएस रेफर किया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा के छलांग लगाने के बाद उसे कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें :Patna News: पटना सिटी में युवक ने की आत्महत्या, खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं

छात्रा ने नहीं मानी लोगों की बात : जब छात्रा चौथा मंजिल पर कूदने के लिए खड़ी हुई तो कुछ लोगों ने नीचे से उसे रोकने की कोशिश की. इसी बीच वहां मौजूद एक युवक प्रेम कुमार चौथी मंजिल से गिरती छात्रा को लपकने की कोशिश की. जिसमें दोनों जख्मी हो गए और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी की है. युवती अपने परिवार के साथ उसी अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर किराए में रहती थी.

डिप्रेशन में थी युवती: बताया जा रहा है कि युवती कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी. जिसकी वजह से उसने सुसाइड करने का मन बना लिया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती चौथी मंजिल से चिल्ला कर बोल रही थी कि वह मरना चाहती है. जिसके तुरंत बाद ही उसने छलांग लगा दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

क्यों कि छात्रा ने आत्महत्या?: वहीं इसी पूरी घटना को लेकर लाॅ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. छात्रा की उम्र 20 साल से कम है. छात्रा पढ़ाई को लेकर कुछ दिनों से परेशान चल रही थी. छात्रा फेल होने की वजह से घर से ही पढ़ाई कर रही थी और डिप्रेशन में थी.

"बच्ची के अभिभावक ने बताया कि वह कुछ दिनों से थोड़े डिप्रेशन में थी. प्लस टू की परीक्षा में किसी विषय में वो फेल हो गई थी. इस कारण से वह हमेशा परेशान रहती थी. शायद यही वजह है कि उसने ऐसा खतरनाक कदम उठाया."- कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी, लाॅ एंड आर्डर

पटना: राजधानी पटना में चौथी मंजिल से छलांग लगाने वाली युवती की मौत हो गई है. छात्रा को इलाज के लिए बोरिंग रोड से कुर्जी अस्पताल रेफर किया गया. फिर कुर्जी अस्पताल से उसे आईजीआईएमएस रेफर किया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा के छलांग लगाने के बाद उसे कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें :Patna News: पटना सिटी में युवक ने की आत्महत्या, खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं

छात्रा ने नहीं मानी लोगों की बात : जब छात्रा चौथा मंजिल पर कूदने के लिए खड़ी हुई तो कुछ लोगों ने नीचे से उसे रोकने की कोशिश की. इसी बीच वहां मौजूद एक युवक प्रेम कुमार चौथी मंजिल से गिरती छात्रा को लपकने की कोशिश की. जिसमें दोनों जख्मी हो गए और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी की है. युवती अपने परिवार के साथ उसी अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर किराए में रहती थी.

डिप्रेशन में थी युवती: बताया जा रहा है कि युवती कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी. जिसकी वजह से उसने सुसाइड करने का मन बना लिया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती चौथी मंजिल से चिल्ला कर बोल रही थी कि वह मरना चाहती है. जिसके तुरंत बाद ही उसने छलांग लगा दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

क्यों कि छात्रा ने आत्महत्या?: वहीं इसी पूरी घटना को लेकर लाॅ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. छात्रा की उम्र 20 साल से कम है. छात्रा पढ़ाई को लेकर कुछ दिनों से परेशान चल रही थी. छात्रा फेल होने की वजह से घर से ही पढ़ाई कर रही थी और डिप्रेशन में थी.

"बच्ची के अभिभावक ने बताया कि वह कुछ दिनों से थोड़े डिप्रेशन में थी. प्लस टू की परीक्षा में किसी विषय में वो फेल हो गई थी. इस कारण से वह हमेशा परेशान रहती थी. शायद यही वजह है कि उसने ऐसा खतरनाक कदम उठाया."- कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी, लाॅ एंड आर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.