पटना: राजधानी से शुक्रवार को चार साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद से बिहार में जंगलराज की वापसी को लेकर बयानबाजी हो रही थी. पुलिस लगातार अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी थी. बच्ची जब पार्क में खेल रही थी तभी उसका अपहरण किया गया था. घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.
पटना से अपहृत बच्ची की सकुशल रिहा: पटना जिले के मनेर थानाक्षेत्र से अपहृत 4 साल की बच्ची को पटना जिले की मनेर पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर सकुशल रिहा करा लिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. सकुशल बच्ची बरामद होने के बाद बच्ची के परिवार में खुशी का माहौल है.
परिवार में खुशी की लहर: बच्ची की मां की खुशी का ठिकाना नहीं है तो वहीं बच्ची के पिता ने मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर और उनकी पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद दिया है. बच्ची के पिता पवन पासवान ने बताया कि मुझे भरोसा था कि मनेर पुलिस मेरी बच्ची को सकुशल बरामद कर लेगी और थानाध्यक्ष ने भरोसा भी दिया था. आज उन्हीं की वजह से मेरी बच्ची सुरक्षित मिली है, जिसके लिए मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.
"मेरी बेटी मिल गई है. मैं मनेर थाना का बहुत बहुत शुक्रगुजार हूं. टीम ने बहुत अच्छा काम किया है. मुझसे पुलिस ने वादा किया था कि 24 घंटे के अंदर बेटी की वापस ले आएंगे. मैं मनेर थानाध्यक्ष को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं."- बच्ची के पिता
कैसे हुआ था मासूम का अपहरण: बता दें कि शुक्रवार को बच्ची अपने नानी घर आई हुई थी और नानी घर आकर घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया था. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की और सफलता हाथ लगी.
अपहरणकर्ता युवक गिरफ्तार: वहीं इस पूरे मामले पर मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि मनेर थाना क्षेत्र में अपने नानी घर आई 4 वर्षीय बच्ची का गांव के ही एक युवक ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्ची को सकुशल पटना जिले के बिक्रम थानाक्षेत्र के दनारा गांव से बरामद किया है.
"इस मामले में अपहरणकर्ता युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही बच्ची को मेडिकल जांच के बाद परिवार को सौंप दिया गया है."- संजय शंकर ,थानाध्यक्ष मनेर थाना ,पटना
पढ़ें- पटना में 4 साल की बच्ची का अपहरण, CCTV के आधार पर कार्रवाई कर रही पुलिस