पटना : बिहार में शराबबंदी के बाद भी पटना में शराब तस्करी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. आए दिन बिहार पुलिस कहीं ना कहीं से लाखों की विदेशी शराब बरामद कर रही है. ताजा घटना पटना फुलवारी शरीफ का है, जहां फुलवारी पुलिस ने चार हजार बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस ने एक ट्रक पर लोडेड शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- Buxar news: डीएम की देखरेख में केंद्रीय कारा परिसर में नष्ट की गयी 10 लाख की जब्त शराब
ट्रक से 40 लाख की शराब जब्त : ट्रक में सेनेटरी पैड लोड था. उसी में बाक्स के नीचे 4 हजार बोतल अंग्रेजी शराब भी छिपाकर लाई जा रही थी. पुलिस का मानना है कि शराब माफिया झारखंड के रांची से बिहार में दारू की सप्लाई कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना एम्स के पास ट्रक को पकड़ लिया. इस मामले में ट्रक का ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार कर लिया गया है.
सेनिटरी पैड की आड़ में हो रही थी तस्करी : फुलवारी एएसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि 1 ट्रक शराब की सप्लाई पटना में करने की योजना है. सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस की एक टीम गठित कर एम्स के नजदीक छानबीन के लिए भेजा. इसी क्रम में मद्य निषेध विभाग के साथ मिलकर ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक की जांच की गई तो उसमें रखे गए सेनेटरी पैड में छिपाकर शराब की बोतलों की सप्लाई की जा रही थी.
''गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करने पर ट्रक से 4 हजार बोतल शराब बरामद हुई है. ट्रक में सेनेटरी पैड लोड था. ट्रक केड्राइवर और क्लीनर को पकड़ लिया गया है. शराब की खेप संभवत: रांची से बिहार के लिए आ रही थी. जांच जारी है''- विक्रम सिहाग, एएसपी, पटना फुलवारी