ETV Bharat / state

Bihar Police : पटना में महिला दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 30 हजार अवैध वसूली का आरोप - Bihar Police

पटना में चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार किये गए हैं. इन पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है. एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर बेऊर थाना से संबंधित सभी आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार किये जाने वाले आरोपी पुलिसकर्मियों में महिला दारोगा भी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर..

बेऊर थाना
बेऊर थाना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 3:39 PM IST

सिटी एसपी वैभव शर्मा का बयान

पटना : बिहार की राजधानी पटना में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. चार पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. इनपर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया था. वहीं पांचवा आरोपी होमगार्ड का जवान फरार है. यह मामला बेऊर थाना का है. बताया जाता है कि रात्रि गश्ती के दौरान सभी पर 30 हजार रुपये की अवैध वसूली करने और फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगा है.

ये भी पढ़ें : मोकामा में अवैध वसूली करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बालू लदे ट्रैक्टरों से ऐंठ रहे थे रुपये

चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार : जानकारी के अनुसार 26 सितंबर की रात सिपारा पुल के पास दो लोगों से जबरदस्ती 15-15 हजार रुपये ट्रांजिक्शन कराने का आरोप बेऊर थाना की गश्ती पार्टी पर लगा है. गश्ती पार्टी में पीएसआई अंजनी कुमारी, हवलदार भिखारी कुमार, गृह रक्षक सुबोध कुमार, थाने के निजी चालक वीरेंद्र कुमार और गृह रक्षक सुमन कुमार तैनात थे. सिटी एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि कांड में फंसाने का डर दिखाकर दो लोगों से अवैध ट्रांजिक्शन कराया गया है. इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

"इस पूरे कांड में ऑनलाइन ट्रांजिक्शन हुआ है उसका अनुसंधान किया जा रहा है. साथ ही साथ पूरे मामले के लिए बेऊर थानाध्यक्ष को भी लाइन हाजिर किया गया है. कोई भी गलती अगर थाना लेवल पर होती है तो उसकी जिम्मेदारी थानाध्यक्ष की ही होती है. इसलिए इस मामले में उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है".- वैभव शर्मा, सिटी एसपी, पटना

एक आरोपी फरार : गश्ती पार्टी में शामिल आरोपी पुलिस कर्मियों पर अवैध वसूली व गलत केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में एक गृहरक्षक सुमन कुमार फरार बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो अवैध वसूली का मामला सही पाया गया. इसके बाद आगे की कार्रवाई की गई. फिलहाल फरार होमगार्ड जवान की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

सिटी एसपी वैभव शर्मा का बयान

पटना : बिहार की राजधानी पटना में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. चार पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. इनपर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया था. वहीं पांचवा आरोपी होमगार्ड का जवान फरार है. यह मामला बेऊर थाना का है. बताया जाता है कि रात्रि गश्ती के दौरान सभी पर 30 हजार रुपये की अवैध वसूली करने और फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगा है.

ये भी पढ़ें : मोकामा में अवैध वसूली करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बालू लदे ट्रैक्टरों से ऐंठ रहे थे रुपये

चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार : जानकारी के अनुसार 26 सितंबर की रात सिपारा पुल के पास दो लोगों से जबरदस्ती 15-15 हजार रुपये ट्रांजिक्शन कराने का आरोप बेऊर थाना की गश्ती पार्टी पर लगा है. गश्ती पार्टी में पीएसआई अंजनी कुमारी, हवलदार भिखारी कुमार, गृह रक्षक सुबोध कुमार, थाने के निजी चालक वीरेंद्र कुमार और गृह रक्षक सुमन कुमार तैनात थे. सिटी एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि कांड में फंसाने का डर दिखाकर दो लोगों से अवैध ट्रांजिक्शन कराया गया है. इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

"इस पूरे कांड में ऑनलाइन ट्रांजिक्शन हुआ है उसका अनुसंधान किया जा रहा है. साथ ही साथ पूरे मामले के लिए बेऊर थानाध्यक्ष को भी लाइन हाजिर किया गया है. कोई भी गलती अगर थाना लेवल पर होती है तो उसकी जिम्मेदारी थानाध्यक्ष की ही होती है. इसलिए इस मामले में उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है".- वैभव शर्मा, सिटी एसपी, पटना

एक आरोपी फरार : गश्ती पार्टी में शामिल आरोपी पुलिस कर्मियों पर अवैध वसूली व गलत केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में एक गृहरक्षक सुमन कुमार फरार बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो अवैध वसूली का मामला सही पाया गया. इसके बाद आगे की कार्रवाई की गई. फिलहाल फरार होमगार्ड जवान की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.