ETV Bharat / state

Patna Crime : बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर हुई थी गोलीबारी, फायरिंग करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

पटना में गोलीबारी मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, बिहटा बालू घाट पर गोलीबारी की गई थी. वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई गोलीबारी मामले में ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 4:50 PM IST

बिहटा बालू घाट पर गोलीबारी मामले में पांच गिरफ्तार

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा बालू घाट पर गोलीबारी मामले में पांच आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. बालू के वर्चस्व को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इस मामले में पटना एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस अन्य की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें : Patna Crime : बिहटा में बालू माफियाओं के बीच गोलीबारी, आधा दर्जन पोकलेन मशीन फूंकी

बालू के वर्चस्व को लेकर हुई थी गोलीबारी : बिहटा थानाक्षेत्र के पथलौटिया और अमनाबाद बालू घाट पर बीते दिनों हुए बालू के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी मामले में पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है. घटना के बाद जहां एक तरफ पटना पुलिस हरकत में आई और लगातार कार्रवाई शुरू कर दी. इसका नतीजा यह है कि पटना एसटीएफ के सहयोग से बिहटा पुलिस को सफलता हाथ लगी.

"बीते 10 सितंबर को बिहटा थानाक्षेत्र के पथलौटिया बालू घाट पर बालू के वर्चस्व को लेकर हुए दो गुटों में गोलीबारी मामले में पटना एसटीएफ के सहयोग से कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो इस घटना में शामिल थे". - डाॅ अनु कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष, बिहटा थाना

फायरिंग मामले में 18 लोग नामजद : प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनु कुमारी ने बताया कि अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है. गिरफ्तार तीन आरोपी पूर्व में पथलौटिया गांव में हुए बालू के वर्चस्व को लेकर एक व्यक्ति की हत्या मामले में नामजद है. फिलहाल बालू घाट पर बालू के वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी मामले में बिहटा थाने में कुल 18 लोगों को नामजद किया गया है. वहीं 40 अज्ञात लोग भी आरोपी बनाए गए हैं. 18 में से अब तक पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

बिहटा बालू घाट पर गोलीबारी मामले में पांच गिरफ्तार

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा बालू घाट पर गोलीबारी मामले में पांच आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. बालू के वर्चस्व को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इस मामले में पटना एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस अन्य की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें : Patna Crime : बिहटा में बालू माफियाओं के बीच गोलीबारी, आधा दर्जन पोकलेन मशीन फूंकी

बालू के वर्चस्व को लेकर हुई थी गोलीबारी : बिहटा थानाक्षेत्र के पथलौटिया और अमनाबाद बालू घाट पर बीते दिनों हुए बालू के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी मामले में पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है. घटना के बाद जहां एक तरफ पटना पुलिस हरकत में आई और लगातार कार्रवाई शुरू कर दी. इसका नतीजा यह है कि पटना एसटीएफ के सहयोग से बिहटा पुलिस को सफलता हाथ लगी.

"बीते 10 सितंबर को बिहटा थानाक्षेत्र के पथलौटिया बालू घाट पर बालू के वर्चस्व को लेकर हुए दो गुटों में गोलीबारी मामले में पटना एसटीएफ के सहयोग से कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो इस घटना में शामिल थे". - डाॅ अनु कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष, बिहटा थाना

फायरिंग मामले में 18 लोग नामजद : प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनु कुमारी ने बताया कि अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है. गिरफ्तार तीन आरोपी पूर्व में पथलौटिया गांव में हुए बालू के वर्चस्व को लेकर एक व्यक्ति की हत्या मामले में नामजद है. फिलहाल बालू घाट पर बालू के वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी मामले में बिहटा थाने में कुल 18 लोगों को नामजद किया गया है. वहीं 40 अज्ञात लोग भी आरोपी बनाए गए हैं. 18 में से अब तक पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.