ETV Bharat / state

Patna Crime : पूर्व वार्ड पार्षद के घर में घुसकर 1.5 लाख कैश सहित जेवरात की लूट, महिला को मारकर किया जख्मी

पटना में लूटपाट का मामला सामने आया है. पूर्व वार्ड पार्षद के घर घुसकर कुछ बदमाशों ने न सिर्फ जमकर लूटपाट की, बल्कि एक महिला को घायल कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में लूट
पटना में लूट के बाद जख्मी महिला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 4:06 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में लूटपाट की घटना हुई है. फुलवारी शरीफ थाना के लहियारचक में पूर्व वार्ड पार्षद संतोष कुमार के घर लूटपाट की गई. बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपया और कीमती जेवरात लूट लिये. बताया जाता है कि पांच की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान पूर्व वार्ड पार्षद की मां को बदमाशों ने धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें : Loot In Patna : पटना के अगमकुआं में दिनदहाड़े लूट, फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 20 लाख 70 हजार अपराधियों ने लूटा

महिला को मारकर किया घायल : बताया जाता है कि जैसे ही लुटेरों ने घर में प्रवेश किया पूर्व वार्ड पार्षद की मां मीना देवी जाग गई और शोर मचाने लगी. इसके बाद उन्हें भी हथियार के बट से मारकर अपराधियों ने घायल कर दिया है. यही नहीं घर के अंदर सोये कई लोगों के रूम का दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया और साड़ी से एक दूसरे दरवाजे को भी बांध दिया. इसके बाद जमकर लूटपाट की. घटना की जानकारी पुलिस को रात में ही दे दी गई थी. इसके बाद जबतक पुलिस मौके पर पहुंची अपराधी फरार हो चुके थे.

पुलिस लूट को बता रही चोरी का मामला : पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए लिखित शिकायत देने को कहा. इसके बाद पूर्व वार्ड सदस्य संतोष अपनी जख्मी मां के साथ फुलवारी शरीफ थाने में घर में डकैती होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस इस मामले को चोरी का मामला मान रही है. देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और अपराधियों को पकड़ पाती है या नहीं.

"एक शख्स के घर घटना हुई है. अब यह चोरी है या डकैती, यह तो पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन देने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल पुलिस मौक पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है".- शफिर आलम, थानाध्यक्ष, फुलवारीशरीफ

पटना : बिहार की राजधानी पटना में लूटपाट की घटना हुई है. फुलवारी शरीफ थाना के लहियारचक में पूर्व वार्ड पार्षद संतोष कुमार के घर लूटपाट की गई. बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपया और कीमती जेवरात लूट लिये. बताया जाता है कि पांच की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान पूर्व वार्ड पार्षद की मां को बदमाशों ने धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें : Loot In Patna : पटना के अगमकुआं में दिनदहाड़े लूट, फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 20 लाख 70 हजार अपराधियों ने लूटा

महिला को मारकर किया घायल : बताया जाता है कि जैसे ही लुटेरों ने घर में प्रवेश किया पूर्व वार्ड पार्षद की मां मीना देवी जाग गई और शोर मचाने लगी. इसके बाद उन्हें भी हथियार के बट से मारकर अपराधियों ने घायल कर दिया है. यही नहीं घर के अंदर सोये कई लोगों के रूम का दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया और साड़ी से एक दूसरे दरवाजे को भी बांध दिया. इसके बाद जमकर लूटपाट की. घटना की जानकारी पुलिस को रात में ही दे दी गई थी. इसके बाद जबतक पुलिस मौके पर पहुंची अपराधी फरार हो चुके थे.

पुलिस लूट को बता रही चोरी का मामला : पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए लिखित शिकायत देने को कहा. इसके बाद पूर्व वार्ड सदस्य संतोष अपनी जख्मी मां के साथ फुलवारी शरीफ थाने में घर में डकैती होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस इस मामले को चोरी का मामला मान रही है. देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और अपराधियों को पकड़ पाती है या नहीं.

"एक शख्स के घर घटना हुई है. अब यह चोरी है या डकैती, यह तो पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन देने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल पुलिस मौक पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है".- शफिर आलम, थानाध्यक्ष, फुलवारीशरीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.