पटना: राजधानी में अहले सुबह अपराधियों ने ऑटो चालक को एक के बाद एक नौ गोलियां मारी है. घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा एनच-30 स्थित देव पेट्रोल पंप के पास की है,जहां ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर ऑटो चालक की हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान मालसलामी निवासी 32 वर्षीय ऑटो चालक अजय कुमार के रूप में हुई है.
पटना सिटी में युवक की गोली मारकर हत्या: गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह 5 बजे ऑटो चालक अजय कुमार प्रतिदिन की तरह सब्जी लादने मीठापुर जा रहा था. इस दौरान गाड़ी में डीजल लेने के लिए देव पेट्रोल पंप के पास पहुंचा. डीजल लेकर गाड़ी आगे बढ़ा ही रहा था कि, पहले से घात लगाए अपराधियों ने दनादन गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
मीठापुर सब्जी लाने गया था ऑटो चालक: गोली की आवाज सुनते ही पेट्रोल पंप कर्मचरियों में हड़कंम मच गया और वे इधर-उधर भागने लगे. इधर पुलिस को भी हत्या की खबर मिली. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आधा दर्जन खोखा बरामद किया. वहीं युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.
"सुबह साढ़े पांच बजे ऑटो चालक को गोली मारी गई थी. अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो चुकी थी. सुबह सब्जी लेने गया था. पेट्रोल भराने के दौरान उसे गोली मारी गई."- मनोज कुमार, दारोगा
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. अपराधियों की पहचान करने में पुलिस टीम जुटी हुई है. वहीं इस घटना को पुष्टि करते हुए दारोगा मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं की पर जांच कर रही है. पुलिस पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें : बिहार में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, लड़की समेत 3 की मौत, प्रेम प्रसंग का मामला
इसे भी पढ़ेंः 'लखीसराय शूटआउट में गिरफ्तार उमेश साव और आशीष चौधरी BJP का सक्रिय सदस्य', विजय सिन्हा के आरोप पर JDU का जबाव
इसे भी पढ़ेंः लखीसराय गोलीकांड के खिलाफ कवैया थाने के बाहर बीजेपी का धरना, बोले कार्यकर्ता- 'सख्त कार्रवाई हो'
इसे भी पढ़ेंः 'एक आदमी को बचाने के लिए पूरा प्रशासन लग गया है', लखीसराय गोलीकांड पर विजय सिन्हा का बड़ा खुलासा