पटना: 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहटा में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में नेउरा इलेवन बनाम अंशुल क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया. इसमें अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने जीत दर्ज की.
अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर 25 ओवर में 218 रन बनाया. वहीं जबाव में उतरी नेउरा इलेवन की टीम 180 रन पर ऑल आउट हो गई. मैन ऑफ द मैच के लिए अंशुल क्रिकेट एकेडमी के रूपेश कुमार को चुना गया. उसने 46 रन बनाए और 2 विकेट झटके.
युवाओं के प्रतिभा को बाहर लाना उद्देश्य
इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन समाजसेवी और मनेर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रह चुके विकास कुमार उर्फ डीकेश सिंह और नेउरा पंचायत के उप मुखिया साहिल कुमार की ओर से किया गया था. इस मौके पर डीकेश सिंह ने कहा कि हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत इस साल भी 26 जनवरी के मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच में दोनों टीमों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया. दोनों टीम को हम बधाई देते हैं. इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य यह है कि युवाओं के अंदर के प्रतिभाओं को बाहर लाना.