पटना: राजधानी पटना में आगामी 9 मार्च को रोजगार अधिकार मार्च (Rojgar Adhikar March) निकाला जाएगा. आइसा-इनौस की ओर से इसकी जोर-शोर से तैयारी चल रही है. मंगलवार को मसौढ़ी गांधी मैदान स्थित सीपीआई माले के मुख्यालय कार्यालय में इसको लेकर बैठक की गई. जहां सीपीआई माले विधायक गोपाल रविदास (CPIML MLA Gopal Ravidas) की मौजूदगी में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.
ये भी पढ़ें: बोले MLA गोपाल रविदास- '5 साल से कस्तूरबा विद्यालय तैयार लेकिन जर्जर भवन में चल रही क्लास, उठाएंगे सदन में मुद्दा'
बैठक में राज्य सचिव ने कहा कि 4 मार्च को एनटीपीसी को लेकर हुए छात्र आंदोलन की रिपोर्ट आने जा रही है, अगर रिपोर्ट छात्र हित में नहीं आती है तो एक बड़ा ही उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन छात्र संघ के राज्य अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि सरकार छात्रों के लिए जितनी भी प्रतियोगिता परीक्षा निकालती है, उचित सम्मानजनक नौकरी और स्थाई नौकरी का प्रबंध किया जाए. पूरे बिहार में इन दिनों छात्र संगठन रोजगार के सवाल पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद सरकार के कई विभागों में नियुक्ति नहीं हो पा रही है. इसके साथ ही विधानसभा में सत्र शुरू होने पर रोजगार के सवाल पर चर्चा करने और श्वेत पत्र जारी करने को कहा है.
इस दौरान विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि इन छात्रों की मांग को लेकर विधानसभा सत्र में भाकपा माले के 12 विधायक क्षेत्र में आवाज बुलंद करेंगे. उन्होंने कहा कि हमलोग छात्रों और युवाओं के साथ खड़े हैं. जरूर पड़ी तो सदन से लेकर सड़क आवाज बुलंद करेंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP