ETV Bharat / state

CPIML Leader Meet Lalan Singh: सीट शेयरिंग पर चर्चा, गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली की सुगबुगाहट - इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में सभी दल जुटे हैं. दोनों प्रमुख गठबंधन एनडीए और इंडिया में घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर फर्मूला तय नहीं हुआ है. गठबंधन के छोटे दल के नेता जल्दी से जल्दी सीट के फाइनल हो जाने की उम्मीद कर रहे हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से माले नेता की मुलाकात के मायने को समझिये.

धीरेंद्र झा, माले नेता
धीरेंद्र झा, माले नेता
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 9:18 PM IST

धीरेंद्र झा, माले नेता.

पटना: सीपीआईएमएल के नेताओं ने आज गुरुवार 5 अक्टूबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की. जदयू कार्यालय में हुई इस मुलाकात में इंडिया गठबंधन की गतिविधि कैसे आगे चलाई जाए इस पर चर्चा की गई. साथ ही इसी साल पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली को लेकर भी चर्चा की गयी है. माले नेता धीरेंद्र झा ने मुलाकात के बाद बताया कि इंडिया गठबंधन की आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी.

इसे भी पढ़ेंः Lalu meets Nitish : ..तो इसलिए नीतीश-लालू बार-बार कर रहे हैं मुलाकात, जदयू मंत्री मदन सहनी ने खोले राज

"भाजपा के खिलाफ मुहिम चलना है और इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी फैसला करना है तो उन सब पर चर्चा हुई है. इसी साल गांधी मैदान में रैली की जाएगी. हालांकि अभी डेट तय नहीं हुआ है."- धीरेंद्र झा, माले नेता


गठबंधन के नेता मिल रहे हैंः माले नेताओं के साथ हुई मुलाकात पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी एमएलसी संजय गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दल के नेता आपस में मिल रहे हैं. उसी के तहत यह मुलाकात हुई है. रैली को लेकर तो इंडिया गठबंधन के नेता ही तय करेंगे और रैली होती है तो हम लोग पूरी ताकत से उसे सफल बनाएंगे.


अधिक सीटों की मांगः महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग भी अभी तक फाइनल नहीं हुई है. लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच कई राउंड की बातचीत जरूर हुई है. इसलिए महा गठबंधन के अन्य घटक दल सीट शेयरिंग को लेकर परेशान हैं. बता दें कि कांग्रेस और माले की ओर से लोकसभा चुनाव में अधिक सीटों की मांग की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav: 'सीट शेयरिंग की समस्या तो NDA में है, जहां एक जगह के लिए परिवार के दो सदस्यों में जंग'

इसे भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला कैसा होगा? नीतीश बनेंगे संयोजक? संजय झा ने दिया जवाब

इसे भी पढ़ेंः Mission 2024 : एनडीए के छोटे दलों में सीट शेयरिंग को लेकर हड़बड़ाहट, चाचा-भतीजे के दावे से पशोपेस में BJP


धीरेंद्र झा, माले नेता.

पटना: सीपीआईएमएल के नेताओं ने आज गुरुवार 5 अक्टूबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की. जदयू कार्यालय में हुई इस मुलाकात में इंडिया गठबंधन की गतिविधि कैसे आगे चलाई जाए इस पर चर्चा की गई. साथ ही इसी साल पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली को लेकर भी चर्चा की गयी है. माले नेता धीरेंद्र झा ने मुलाकात के बाद बताया कि इंडिया गठबंधन की आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी.

इसे भी पढ़ेंः Lalu meets Nitish : ..तो इसलिए नीतीश-लालू बार-बार कर रहे हैं मुलाकात, जदयू मंत्री मदन सहनी ने खोले राज

"भाजपा के खिलाफ मुहिम चलना है और इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी फैसला करना है तो उन सब पर चर्चा हुई है. इसी साल गांधी मैदान में रैली की जाएगी. हालांकि अभी डेट तय नहीं हुआ है."- धीरेंद्र झा, माले नेता


गठबंधन के नेता मिल रहे हैंः माले नेताओं के साथ हुई मुलाकात पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी एमएलसी संजय गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दल के नेता आपस में मिल रहे हैं. उसी के तहत यह मुलाकात हुई है. रैली को लेकर तो इंडिया गठबंधन के नेता ही तय करेंगे और रैली होती है तो हम लोग पूरी ताकत से उसे सफल बनाएंगे.


अधिक सीटों की मांगः महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग भी अभी तक फाइनल नहीं हुई है. लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच कई राउंड की बातचीत जरूर हुई है. इसलिए महा गठबंधन के अन्य घटक दल सीट शेयरिंग को लेकर परेशान हैं. बता दें कि कांग्रेस और माले की ओर से लोकसभा चुनाव में अधिक सीटों की मांग की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav: 'सीट शेयरिंग की समस्या तो NDA में है, जहां एक जगह के लिए परिवार के दो सदस्यों में जंग'

इसे भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला कैसा होगा? नीतीश बनेंगे संयोजक? संजय झा ने दिया जवाब

इसे भी पढ़ेंः Mission 2024 : एनडीए के छोटे दलों में सीट शेयरिंग को लेकर हड़बड़ाहट, चाचा-भतीजे के दावे से पशोपेस में BJP


Last Updated : Oct 5, 2023, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.