पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है. वहीं, महागठबंधन में शामिल भाकपा माले ने अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. इसके लिए भाकपा माले की ओर से दीघा विधानसभा क्षेत्र में नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार सरकार पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पिछले 15 सालों से तानाशाही को झेल रही है. अब समय आ गया है कि जनता अपना जवाब देगी. इस विधानसभा चुनाव में जनता बताएगी वो किसके साथ है.
बीजेपी पर साधा निशाना
इसके अलावा दीपांकर भट्टाचार्य ने कोरोना महामारी को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव में मास्क का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. साथ ही उन्होंने बीजपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में बीजेपी अपना मास्क उतार चुकी है. यदि बीजेपी चुनाव जीत जाती है तो वो योगी का यूपी मॉडल बिहार में लागू कर फिर से दलितों गरीबों का दमन करेगी. इसलिए अब समय आ गया है कि हम सभी को एकजुटता दिखानी चाहिए और इस सरकार को गद्दी से हटाना चाहिए. इस कार्यक्रम में महागठबंधन के घटक दल आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई और सीपीआईएम के तमाम नेता मौजूद रहे.