पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर के सभी राजनीतिक दल कई अहम घोषणाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा विकास के नाम पर गरीबों, मजदूरों के झोपड़पट्टी को उजाड़ कर सभी को बेघर कर दिया गया.
'शहरी गरीबों के लिए बनाया जाएगा आवास'
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो सभी उजड़े हुए शहरी गरीबों के लिए आवास बनाया जाएगा. साथ ही मनरेगा की तर्ज पर रोजगार गारंटी कानून बनाकर हर परिवार के सदस्यों को 200 दिन काम की गारंटी दी जाएगी.
'गरीबों को बेमौत मारने पर तुली हुई है एनडीए सरकार'
भट्टाचार्य ने कहा कि गरीब, मजदूर और सफाई कर्मी पटना नगर निगम की जरूरत है. इसे हटाने वाली सरकार का सफाया सुनिश्चित है. राशन, आलू और प्याज की कीमतें बढ़ाकर एनडीए सरकार गरीबों को बेमौत मारने पर तुली हुई है. नीतीश सरकार का सफाया करके बिहार की जनता अपने अपमान का बदला इस विधानसभा चुनाव में लेकर रहेगी.