पटना: पश्चिम बंगाल ,असम, पुडुचेरी ,तमिलनाडु और केरल में हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर नेताओं की दनादन प्रतिक्रिया आ रही है. पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम पर सीपीआईएम के केंद्रीय कमेटी सदस्य अरुण कुमार मिश्रा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नीतियों की हार हुई है. उससे साबित होता है कि आम लोग बीजेपी के नीतियों के खिलाफ हैं.
ये भी पढ़ें...पश्चिम बंगाल में खेला हो गया, अब बिहार में भी खेला होबे- RJD
केरल में बना इतिहास
वहीं, केरल में लेफ्ट की सरकार बनने पर अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि केरल में इतिहास बन गया है. कोई भी सरकार वहां 1 टर्म से ज्यादा नहीं रहती है. लेकिन इस बार फिर से दोबारा लेफ्ट की सरकार वहां बनी है. लेफ्ट सरकार ने 5 वर्षों में जो काम किया चाहे प्राकृतिक आपदा हो या कोरोना से मुकाबला सब में आगे रही है. जिससे जनता का विश्वास बढ़ा और आज सरकार बन रही है. बीजेपी सरकार में लोगों की हत्याएं की जाती है. यह बात अलग है कि असम और पुडुचेरी में उनकी सरकार बन रही है लेकिन जो राजनीतिक गेम उन्होंने खेला है जनता का गुस्सा आज सामने है.
ये भी पढ़ें...रुझानों में दो-तिहाई बहुमत की ओर डीएमके, 85 सीटों पर AIADMK आगे
'ओवरऑल अगर देखा जाए तो जो स्थिति है, उससे पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल बना है. यह देश की राजनीति के लिए और आमजन के लिए एक अच्छी खबर है. आने वाले दिनों में बीजेपी की कॉर्पोरेट नीतियों को लोग उखाड़ फेकेंगे. हालांकि, बंगाल में जिस तरीके से भाजपा पीछे चल रही है, वह निश्चित तौर पर वहां डर्टी पॉलिटिक्स करने की कोशिश करेंगे और लोगों को खरीदने की कोशिश करेंगे. हालांकि टीएमसी पूर्ण बहुमत में है और कोई भी प्रयास भाजपा का सफल नहीं होगा'.- अरुण कुमार मिश्रा, केंद्रीय कमेटी सदस्य, सीपीआईएम