पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा हो चुकी है. इसी कड़ी में सभी दलों में लगभग सीट शेयरिंग का फैसला अंतिम चरण में है. ऐसे में बिहार महिला समाज और वामदल की महिलाओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 50% टिकट देने की मांग की है.
'महिलाओं को विधानसभा चुनाव में 50% की मिले भागीदारी'
बिहार महिला समाज की सदस्य निवेदिता झा ने कहा कि चुनाव में महिला वोटरों की संख्या काफी अधिक रही है और लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने 59% मतदान किया है, जो पुरुषों की अपेक्षा में काफी अधिक है. इसलिए हम सभी राजनीतिक दलों से मांग करते हैं कि महिलाओं को विधानसभा चुनाव में 50% की भागीदारी मिले.
'महिलाओं को टिकट दे'
निवेदिता झा ने कहा कि हर क्षेत्र में आज महिला बेहतर कर रही है, तो महिला विधानसभा और संसद में क्यों नहीं जा सकती. चुनाव में महिलाओं को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती इसलिए हम अपनी पार्टी और बिहार के सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हैं कि महिलाओं को टिकट दे, ताकि महिलाएं अपना वोट उनको दे.