पटना: भाकपा ने किसानों पर हो रहे हमले और त्रिपुरा में भाकपा के ऑफिस पर हुए हमले के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला. आक्रोश मार्च पार्टी कार्यालय से डाकबंगला चौराहा तक गया.
किसानों पर हमला निंदनीय
भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा "किसानों पर जिस तरीके से हमले हुए हैं यह निंदनीय है. किसानों ने दिखाया है कि वे एकजुट हैं और किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ हैं. देश में गुंडों का राज कायम है. त्रिपुरा में पार्टी के राज्य कार्यालय पर जिस तरीके से हमला हुआ उससे साफ जाहिर होता है कि देश में कानून व्यवस्था है ही नहीं."
"हम मांग करते हैं कि सरकार अपने किसान विरोधी काले कानून को अविलंब रद्द करे. सरकार त्रिपुरा पार्टी कार्यालय पर हुए हमले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. अन्यथा 2 दिसंबर को पार्टी इस मामले को लेकर पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी."- रामनरेश पांडे, राज्य सचिव, भाकपा