पटनाः सीट बंटवारे को लेकर वामदल के नेता राबड़ी आवास पर पहुंचे. जहां तेजस्वी यादव के साथ उन्होंने मुलाकात की. तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात के बाद सीपीआई राज्य सचिव राम नरेश पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ही बनाएंगे, 243 सीटों पर एक साथ घोषणा होगी.
राम नरेश ने कहा कि 243 सीटों पर हम लोग साथ चुनाव लड़ेंगे और एनडीए को हर हाल में हराएंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का हर साथी एक साथ है. राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी है और तेजस्वी यादव उनके चेहरा हैं, उन्हीं को मुख्यमंत्री बनाएंगे.
सभी घटक दलों से हो रही मुलाकात
बता दें कि सीटों के औपचारिक ऐलान से पहले आरजेडी सभी घटक दलों से मुलाकात कर माकूल फार्मुला जुटाने में लगी है. महागठबंधन में इस बार लंबे समय के बाद राजद के साथ वामदल भी चुनाव लड़ेंगे. राजद और कांग्रेस के अलावा सीपीआई, सीपीआईएम और सीपीआईएमएल के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन का हिस्सा होंगे.
लालू यादव से मिलेंगे तेजस्वी
फिलहाल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल का विवाद चरम पर है. राजद के 58 प्लस 1 के ऑफर पर कांग्रेस झुकने को तैयार नहीं है. वहीं, तेजस्वी यादव रांची में लालू यादव से भी मुलाकात करने जा रहे हैं. जहां वे लालू यादव से मिलेंगे. अब देखना है कि लालू यादव से मिलने के बाद तेजस्वी किस तरह अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बिठाते हैं.