पटना: बिहार विधानसभा में विगत 23 मार्च को महागठबंधन के विपक्षी विधायकों पर पुलिस द्वारा कराए गए हमले के खिलाफ भाकपा माले पूरे बिहार में विशेष अभियान चलाएगी. भाकपा माले के विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पूरे अप्रैल महीने में 'लोकतंत्र हुआ शर्मसार, माफी मांगें नीतीश कुमार' अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार के किसान ने उगाई 'हॉप शूट्स', बीयर बनाने में आता है काम, कीमत एक लाख रुपये प्रति किलो
लोगों को करेंगे संगठित
भाकपा माले विधायक ने बताया कि इस अभियान के तहत हम पूरे बिहार में लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. साथ ही जिस तरीके से भाजपा जदयू की तानाशाही बढ़ रही है और लोकतंत्र की धरती बिहार को पूरी दुनिया में बदनाम करने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर जनता के बीच जाकर लोगों को संगठित करने का काम किया जाएगा. क्योंकि जब विधानसभा में विधायक लोगों की आवाज को उठा रहे थे तो उनकी आवाजों को बंद करने की कोशिश की गई. तो जाहिर सी बात है कि अगर सड़कों पर लोग आंदोलन करेंगे तो उन्हें भी रोका जाएगा.
बिहार की जनता पर हुआ हमला
जनता से जुड़े सवाल 19 लाख रोजगार, सामान्य स्कूल प्रणाली, कंप्यूटर शिक्षक, कार्यपालक सहायक, रसोईंया, स्कीम वर्कर, अतिथि शिक्षक, आंगनबाड़ी, मदरसा शिक्षक सहित विभिन्न तबके और आम लोगों के सवालों को सदन में मजबूती से उठा रहे हमारे विधायक पर जो हमला हुआ, वह सिर्फ हमारे विधायक नहीं बल्कि पूरे बिहार की जनता पर हुआ. इसलिए पूरे बिहार में पार्टी के सभी विधायक अपने-अपने इलाकों में अभियान चलाएंगे.
यह भी पढ़ें- बोले पंचायती राज मंत्री- कई मुखिया, सरपंच पंचायत चुनाव लड़ने से रह सकते हैं वंचित
बड़े आंदोलन की बनेगी रणनीति
वहीं उन्होंने कहा कि यह अभियान तो बस एक शुरुआत है. जब तक नीतीश कुमार बिहार की जनता से माफी नहीं मांगते, तब तक आगे भी अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद भी अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से माफी नहीं मांगी, तो एक बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी.