पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली पार्टी भाकपा माले ने अपने सभी 12 विधायकों के लिए कई निर्देश जारी किए हैं. जिस पर पार्टी के विधायक कितना अमल कर रहे हैं, यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने भाकपा माले के दरौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक सत्यदेव राम से खास बातचीत की.
जनता के बीच रह रही है पार्टी
दरौली विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि पार्टी का निर्देश हमारे लिए आचार संहिता है. जिसमें से कई निर्देशों का पालन हम पहले भी करते आ रहे हैं. और आगे भी करते रहेंगे. पार्टी का स्टैंड साफ है. जनता के बीच रहना और जनता की समस्याओं को सुनकर उनके समस्याओं का समाधान करना. पार्टी के सभी नेता बिल्कुल इसी प्रकार से कार्य कर रहे हैं. यही कारण है कि इस बार जनता ने हम पर काफी भरोसा दिखाया है. उसी भरोसे पर पूरी तरीके से खड़ा उतरने के लिए पार्टी ने आचार संहिता बनायी है.
निर्देशों का सभी विधायक कर रहे हैं पालन
पार्टी द्वारा दिए गए सभी निर्देश का सभी विधायक पूरी तरीके से पालन कर रहे हैं और आगे भी करेंगे. वहीं विधायक सत्यदेव राम ने जदयू और भाजपा के विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग हमारी पार्टी से सीख भी नहीं ले सकते हैं. क्योंकि वह कार्य करना ही नहीं चाहते. क्षेत्र में जाना तो दूर की बात है. हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है सामाजिक परिवर्तन बेहतर समाज बनाना. बाकी पार्टियों का मकसद है अपने को बेहतर बनाना.
जनता ने दिखाया है भरोसा
जनता ने हम पर भरोसा दिखाया है. हम जनता के लिए कार्य कर रहे हैं. जनता के कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ चलेंगे. जनता की समस्याओं का समाधान भी करेंगे. वहीं पार्टी के निर्देश के बाद पालीगंज से युवा विधायक संदीप सौरभ भी लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र में चौपाल लगाकर लोगों को सुन रहे हैं.
भाकपा माले ने जारी किया है निर्देश
आपको बता दें कि भाकपा माले ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों के लिए सख्त निर्देश जारी किया है. सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में रहकर लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका समाधान करें. जब पार्टी द्वारा उन्हें बुलाया जाए या विधानसभा सत्र हो, तभी अपने क्षेत्र से बाहर रहें. अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों का प्रति वर्ष एक रिपोर्ट कार्ड तैयार करें और उसे जनता के बीच प्रेषित करें. हर हफ्ते हर प्रखंड में बैठक करें. लोगों की समस्याओं को सुनें. उनका समाधान करें.