दरभंगा: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में गुरुवार को भाकपा माले पैदल मार्च निकालते हुए प्रधनमंत्री मोदी, अडानी और अम्बानी का पुतला दहन किया . जुलूस पोलो मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचा. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने कृषि कानून को वापस लेने सहित अन्य मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद किया.
भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि कुमार ने कहा कि दिल्ली में भीषण ठंड में किसान लगभग एक महीने से आंदोलन रत है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार उनकी मांग सुनने के बदले अडानी-अम्बानी के हाथ में खेती करने वाले किसान को गुलाम बनाने के लिए कानून लाकर किसानों को बर्बाद कर किसान सम्मान का ढ़ोंग कर रही हैं. जिसको लेकर आज हमलोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अंबानी और अडानी का पुतला दहन करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट के बीच उलझा स्वास्थ्य विभाग, कल मुंगेर में 25 छात्र मिले थे संक्रमित
वहीं, अभिषेक कुमार ने कहा कि मोदी सरकार बिल्कुल ही संवेदनहीन सरकार हैं. किसानों के विरोध के वावजूद किसानों विरोधी काला कानून को लागू करने पर आमादा हैं. जमाखोरी को बढ़ावा देने के लिए 1955 के आवश्यक वस्तु अधिनियम कानून को छेड़छाड़ कर उसमें से खादय पदार्थो को हटाया गया हैं. इसका हर स्तर पर विरोध हो रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि भाकपा माले आंदोलित किसानों के समर्थन में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मानव श्रृंखला बनाने का काम करेगी.