पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 'भाजपा हटाओ देश बचाओ' रैली आज गुरुवार 2 नवंबर को पटना के मिलर स्कूल में होगी. इसे लेकर मिलर स्कूल ग्राउंड में बुधवार की रात को ही तैयारी पूरी कर ली गयी थी. मिलर स्कूल के अलावा चार अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं के ठहरने की तैयारी की गई थी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महागठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं को निमंत्रण दिया गया है.
सुबह से ही मिलर स्कूल पहुंच रहे थे लोग: सीपीआई के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय ने बताया कि उनकी यह रैली ऐतिहासिक होने वाली है. पूरे बिहार से लाखों कार्यकर्ता शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. 1 नवंबर से ही मिलर स्कूल मैदान में कार्यकर्ता पहुंच रहे थे. गुरुवार सुबह से ही वीर चंद पटेल पथ पर आर ब्लॉक गोलंबर से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर तक सीपीआई के कार्यकर्ताओं का हूजूम देखने को मिल रहा था. इस रैली में भाजपा को देश की सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने के लिए रणनीति तैयार करने की बात कही गयी थी.
सीपीआई के राष्ट्रीय नेता होंगे शामिलः रामनरेश पांडेय ने बताया कि इस सम्मेलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान, अजीत कौर समेत अनेक नेता सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निमंत्रण दिया गया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी निमंत्रण गया है. सभी ने आने की सहमति दी है.
गांधी मैदान में होने थी रैली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली पहले गांधी मैदान में होनी थी. इसकी तैयारी काफी आगे बढ़ चुकी थी. काफी समय पहले सीपीआई ने इसके लिए आवेदन दिया था, लेकिन गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं, इसलिए पांच दिन पहले रैली की जगह बदल दी गई. कहा यह भी जा रही है कि इसे लेकर भाकपा नेताओं में नाराजगी है.
इसे भी पढ़ें- Rift In Mahagathbandhan: गांधी मैदान में 2 नवंबर की रैली के लिए CPI को नहीं मिली अनुमति, वाम दल असहज
इसे भी पढ़ें- Rift in Mahagathbandhan: भाकपा की रैली पर संकट के बादल, 2 नवंबर को गांधी मैदान में सरकार के कार्यक्रम तय