पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने राबड़ी देवी की ओर से प्रधानमंत्री को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है. दरअसल, राबड़ी देवी ने कहा था कि प्रधानमंत्री गुंडों की तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है. मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री जी ने वही कहां जो बिहार को लेकर उनके मन में है. पीएम ने बिहार के विकास पर चर्चा की.
क्या है पूरा मामला
राबड़ी देवी ने मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री के भाषण पर कहा कि प्रधानमंत्री लोगों को जेल में डालने की धमकी दे रहे हैं. लेकिन, यहां कोई डरने वाला नहीं है. सीपी ठाकुर ने कहा कि जो गलत काम करेगा पीएम उसे जेल में डालने की बात कर रहे हैं. पीएम ने कुछ भी गलत या आपत्तिजनक नहीं बोला है. लोग अपने मानसिक बनावट के आधार पर प्रधानमंत्री के भाषण का मतलब निकाल रहे हैं.
पत्रकार की पिटाई को बताया गलत
वहीं मुजफ्फरपुर मामले पर प्रधानमंत्री की ओर से जिक्र ना किए जाने पर सीपी ठाकुर ने कहा कि मामला न्यायालय में चल रहा है और जांच का विषय है. प्रधानमंत्री कोई जिला न्यायाधीश थोड़ी है कि अपना कॉमेंट देंगे. मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में पत्रकार की पिटाई मामले पर सीपी ठाकुर ने कहा कि यह बहुत गलत हुआ है. लोगों को संयम बरतना चाहिए.