पटनाः बिहार के पटना जंक्शन पर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक 428 यात्रियों की कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 1 व्यक्ति संक्रमित पाए गया. संक्रमित को एम्बुलेंस से सरकार द्वारा निर्धारित जगह होटल पाटलिपुत्र अशोक में क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है.
पटना जंक्शन पर अब जांच में तेजी आई है. रविवार के दिन लगभग 988 यात्रियों की जांच हुई थी. सोमवार के दिन 535 यात्रियों की जांच की गई थी. लेकिन अब संक्रमित की संख्या कम हुई है. जिला स्वास्थ समिति के तरफ से 3 शिफ्ट में पटना जंक्शन पर स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहते हैं.
गेट नंबर 3 पर हो रही जांच
बिहार में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली के समय से ही कोरोना टेस्ट करने का निर्देश दिया था. पटना जंक्शन पर होली के समय से ही जिला स्वास्थ समिति की तरफ से यात्रियों की जांच चल रही है. जांच की व्यवस्था गेट नंबर 3 पर की गई है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 10 दिनों में संक्रमण दर आधे से भी कम, लेकिन चुनौतियां अभी भी बरकरार
शुरुआती दिनों में पटना जंक्शन पर यह की काउंटर हुआ करता था. लेकिन जैसे ही दूसरे राज्यों से यात्रियों की आने का सिलसिला शुरू हुई तो पटना जंक्शन के गेट नंबर 3 के पास में आठ काउंटर बनाया गया.
एंटीजन कीट के माध्यम से जांच
जिला स्वास्थ समिति की टीम महाराष्ट्र पंजाब केरल गुजरात दिल्ली जैसे शहरों से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान देकर सभी लोगों को एंटीजन कीट के माध्यम से जांच करने के बाद भी रेल परिसर से बाहर जाने की अनुमति देती है.