पटनाः प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को बिहार में 90 नए मामले सामने आए, जिसमें से पटना के 43 मरीज शामिल हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी में सार्वजनिक परिवहन स्थल जैसे कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना का अस्थाई जांच केंद्र बनाया गया है. यहां रैपिड एंटीजन किट से रैंडमल जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1561 लोगों की मौत
9 लोगों का किया गया रैंडमली कोरोना जांच
पटना जंक्शन पर चल रहे कोरोना जांच शिविर में सुबह 6:00 बजे से दिन के 2:00 बजे तक कुल 9 लोगों की जांच हुई. जंक्शन पर कोरोना जांच कर रहे लैब टेक्नीशियन मणि भूषण ने बताया कि उन्होंने अपने पूरे शिफ्ट में 9 लोगों का रैंडमली कोरोना जांच किया है.
हुए 71,522 वैक्सीनेशन
सोमवार को बिहार में 71,522 वैक्सीनेशन हुए, जिनमें 66,535 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 4987 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 55,344 लोगों और 45 से 60 के बीच के कोमोरबिड 8,003 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा. प्रदेश में अब तक 15,98,397 लोगों को वैक्सीन का पहला खुराक पड़ चुका है और 3,91,239 लोगों को वैक्सीन का दूसरा खुराक भी पड़ चुका है.