पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर मंगलवार को सूबे से बड़ी खबर सामने आई है. जहां, एक दिन में बिहार में 13 नए पॉजिटिव मामले पाये गए हैं. मामले की पुष्टि स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने की है. आज रोहतास में दो नये कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है. वहीं, राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 126 हो गई है.
13 नये मरीजों में मुंगेर में 7, बक्सर में 4, और रोहतास से दो मरीज के संक्रमित होने की खबर है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जहां, सोमवार को भी 17 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. सभी 17 पॉजिटिव बिहारशरीफ के बताये गए थे. इनमें से 16 एक ही परिवार के सदस्य हैं.
प्रधान सचिव ने दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इन मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है. बिहारशरीफ से एक ही परिवार के जो 16 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनमें 6 महिलाएं हैं. इनकी उम्र क्रमश: 17, 21, 23, 26, 45 और 26 है. इसके अलावा 10 पुरुष हैं, जिनकी आयु क्रमश: 14, 16, 18, 18, 19, 22, 50 और तीन लोग 60-60 वर्ष के हैं.
संजय कुमार ने बताया कि ये सभी लोग दुबई से लौटे एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये थे. वहीं, इन 16 लोगों के अलावा बिहारशरीफ से ही एक 19 वर्षीय लड़की भी संक्रमित पाई गई है. यह लड़की भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई थी.
मुंगेर बनता जा रहा 'हॉटस्पाट'
प्रधान सचिव संजय कुमार ने ये भी बताया कि रविवार को मुंगेर में 3 और नए मामले सामने आए. सभी मुंगेर के जमालपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी पुरूष हैं, जिनकी उम्र 30, 36 और 52 साल है. इन सभी के कोरोना वायरस संक्रमित के संपर्क में रहने की बात कही जा रही है.
अब तक 2 की मौत
गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिले के निवासी एक मरीज की मार्च महीने में और वैशाली जिले के निवासी एक मरीज की बीते शुक्रवार को मौत हो गई थी.
जिलावार सूची
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 14 जिलों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान में, मुंगेर में 27, पटना में 7, गया में 5, बेगूसराय में 9, गोपालगंज से 3, नालंदा से 12, बिहार शरीफ से 17, बक्सर से 8, नवादा से 3 और भोजपुर, सारण, लखीसराय, वैशाली, भागलपुर में 1-1 मामला सामने आया है.
अबतक 11 हजार से अधिक सैंपल्स की हुई जांच
बिहार में अब तक 11,401 नमूनों की जांच की जा चुकी है. जिसमें 126 पॉजिटिव पाए गए और इनमें से 42 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.