पटना: कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भारत में तेजी के साथ बढ़ रही है. देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है. इस वायरस ने अब तक 166 लोगों की जान ले ली है. कुल 410 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. बुधबार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5,734 पर पहुंच गई.
गुरुवार के दिन मनहूस शुरुआत सुबह 9 से 11 के बीच अब तक कुल 11 पॉजिटिव केस मिले. जिसमें 9 लोग सिवान के एक ही परिवार के हैं. इस परिवार का एक सदस्य हाल ही में ओमान से लौटा था. आज पहले सैम्पल जांच में इस व्यक्ति के चार परिजन जिसमें चारों महिलाएं थी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इनकी आयु 26, 18, 12, 29 वर्ष थी. दूसरे सैंपल में इसी परिवार की तीन अन्य महिलाएं जिनकी आयु 50 वर्ष 12 वर्ष और 20 वर्ष है उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. साथ ही दो पुरुष जिनकी आयु 30 वर्ष 10 वर्ष है इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. दूसरी ओर बेगूसराय में भी दो मामले पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें 15 वर्षीय लड़का और एक 18 वर्षीय युवक है. स्वास्थ्य विभाग इनका विवरण जुटा रहा है.
सोमवार को 5 मरीजों को मिली थी छुट्टी
बता दें कि सोमवार को अस्पताल प्रशासन ने सिवान निवासी 4 युवकों को एंबुलेंस से उनके घर भिजवाया, जबकि खेमनीचक निवासी शरणम अस्पताल के एक कर्मी को परिजन अपने साथ ले गए. एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा के अनुसार इन पांचों मरीजों की रिपोर्ट दो बार निगेटिव आने के बाद उन्हें 14 दिनों के आइसोलेशन में रहने की सलाह देते हुए अस्पताल से छुट्टी दी गई. हालांकि, अभी इन सभी को 14 दिनों तक अपने घरों में ही क्वारेंटीन रहना होगा.
इन राज्यों में इतनी मौतें
बुधवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में 305 लोग इस महामारी से पीड़ित हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. अंडमान निकोबार में 10 कोरोना पीड़ित हैं. अरुणाचल प्रदेश में 1, असम में 27 और बिहार में 39 लोग इस बीमारी से पीड़ित हुए हैं. बिहार में 1 एक की मौत की सूचना है, जबकि चंडीगढ़ में 18 और छत्तीसगढ़ में 10 लोग कोरोना से पीड़ित हैं.