ETV Bharat / state

COVID-19: बिहार में 24 केस, सामने आया कोरोना वायरस का खाड़ी कनेक्शन!

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. दिनों-दिन संक्रमितों और मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बिहार में 24 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

बिहार कोविड ट्रैकर
बिहार कोविड ट्रैकर
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 7:20 AM IST

Updated : Apr 1, 2020, 6:27 PM IST

पटना: बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कारोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. इसमें से 1 की मौत हो गई है, जांच करने पर इन मरीजों में खाड़ी देशों का कनेक्‍शन सामने आया है.

नालंदा जिले में कोरोना वायरस का एक मामला मिला है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 23 हो गई है. बिहार के लगभग सभी जिला कोरोना वायरस के चपेट में आ चुका है. आरएमआरआई संस्थान ने मंगलवार देर रात 46 कोरोना संदिग्घ सैम्पल को जांच किया. इसमें 45 जांच नेगेटिव आए. लेकिन एक पॉजिटिव मिला है. ये सैम्पल राजगीर सदर अस्पताल से आया था. युवक नालन्दा जिले के सिलाव निवासी के बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही वो यहां आबूधाबी से आया है.

अब तक का अपडेट.
अब तक का अपडेट.

बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डा. रागिनी मिश्र ने मंगलवार को बताया कि सुबह दुबई से लौटा गोपालगंज निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जबकि शाम को छह और नए मरीजों की पुष्टि हुई.

मरीजों की संख्या 23 पहुंची
डॉ. रागिनी मिश्र ने बताया कि मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों में सीवान का चार, गोपालगंज, बेगूसराय और गया का एक-एक मरीज है. उन्होंने कहा कि अब तक बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

सामने आया कोरोना वायरस का खाड़ी कनेक्शन!
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, सीवान में जिन चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वे सभी खाड़ी देश से आए बताए जा रहे हैं. इधर, गया का रहने वाला व्यक्ति मुंगेर से लौटकर गया आया था.

एक कोरोना पॉजिटिव की हो चुकी है मौत
बता दें कि मुंगेर के रहने वाले एक वायरस संक्रमित की मौत हो चुकी है. इस व्यक्ति के संपर्क में आने से उसके दो पड़ोसियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. बाद में मुंगेर के पीड़ित व्यक्ति को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से भी दो लोगों को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सोमवार को सैंपल जांच के बाद एक भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं हुई थी.

दरअसल, पिछले तीन दिनों में बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों से बिहार आए हैं, ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस बीच एहतियातन प्रशासन ने सभी लोगों को अलग रखने की व्यवस्था की है.

पटना: बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कारोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. इसमें से 1 की मौत हो गई है, जांच करने पर इन मरीजों में खाड़ी देशों का कनेक्‍शन सामने आया है.

नालंदा जिले में कोरोना वायरस का एक मामला मिला है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 23 हो गई है. बिहार के लगभग सभी जिला कोरोना वायरस के चपेट में आ चुका है. आरएमआरआई संस्थान ने मंगलवार देर रात 46 कोरोना संदिग्घ सैम्पल को जांच किया. इसमें 45 जांच नेगेटिव आए. लेकिन एक पॉजिटिव मिला है. ये सैम्पल राजगीर सदर अस्पताल से आया था. युवक नालन्दा जिले के सिलाव निवासी के बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही वो यहां आबूधाबी से आया है.

अब तक का अपडेट.
अब तक का अपडेट.

बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डा. रागिनी मिश्र ने मंगलवार को बताया कि सुबह दुबई से लौटा गोपालगंज निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जबकि शाम को छह और नए मरीजों की पुष्टि हुई.

मरीजों की संख्या 23 पहुंची
डॉ. रागिनी मिश्र ने बताया कि मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों में सीवान का चार, गोपालगंज, बेगूसराय और गया का एक-एक मरीज है. उन्होंने कहा कि अब तक बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

सामने आया कोरोना वायरस का खाड़ी कनेक्शन!
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, सीवान में जिन चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वे सभी खाड़ी देश से आए बताए जा रहे हैं. इधर, गया का रहने वाला व्यक्ति मुंगेर से लौटकर गया आया था.

एक कोरोना पॉजिटिव की हो चुकी है मौत
बता दें कि मुंगेर के रहने वाले एक वायरस संक्रमित की मौत हो चुकी है. इस व्यक्ति के संपर्क में आने से उसके दो पड़ोसियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. बाद में मुंगेर के पीड़ित व्यक्ति को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से भी दो लोगों को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सोमवार को सैंपल जांच के बाद एक भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं हुई थी.

दरअसल, पिछले तीन दिनों में बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों से बिहार आए हैं, ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस बीच एहतियातन प्रशासन ने सभी लोगों को अलग रखने की व्यवस्था की है.

Last Updated : Apr 1, 2020, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.