ETV Bharat / state

पटना: न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल में शुरू हुई नि:शुल्क COVID-19 जांच - सरकारी अस्पतालों में जांच

मनोज सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में कोरोना जांच बिल्कुल नि:शुल्क होगी. उन्होंने बताया कि शनिवार को पहले दिन 12 मरीजों का सैम्पल लिया गया है. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि आने वाले दिनों में जांच की संख्या बढ़ेगी.

patna
patna
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 3:32 PM IST

पटनाः कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य विभाग को जांच प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश दे रही है. इसके बाद विभाग ने अब हर जिले मे जांच कराने के लिए जांच सेंटर खोलने की गति तेज कर दी है. इसी क्रम मे राजधानी में भी तीन नए जांच सेंटर खोले गए हैं.

शुरू की गई कोविड-19 जांच
न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल में कोविड-19 की जांच शुरू हो गई है. इस बात को लेकर अस्पताल अधीक्षक मनोज सिन्हा ने बताया कि सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने हॉस्पिटल को कोविड-19 की जांच के लिए परमिशन दे दिया है और शनिवार से यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है.

देखें रिपोर्ट

नि:शुल्क होगी जांच
मनोज सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में कोरोना जांच बिल्कुल नि:शुल्क होगी. उन्होंने बताया कि शनिवार को पहले दिन 12 मरीजों का सैम्पल लिया गया है. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि आने वाले दिनों में जांच की संख्या बढ़ेगी.

सीएम ने दिए आदेश
सीएम नीतीश कुमार ने कोविड 19 की जांच तेज करने के आदेश दिए हैं. इसे लेकर शहर के कुछ प्रमुख सरकारी अस्पतालों में जांच की प्रक्रिया शुरु की गई है. जिससे अधिक से अधिक संक्रमितों की पहचान की जा सके.

patna
अस्पताल अधीक्षक मनोज सिन्हा

10 हजार 251 हुए स्वस्थ
बता दें कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार में संक्रमितों की संख्या 14 हजार 330 हो गई है. वहीं, इससे अब तक 111 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 7,595 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 459 लोग स्वस्थ हुए हैं, इस तरह अब तक कुल 10 हजार 251लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार 967 है.

पटनाः कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य विभाग को जांच प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश दे रही है. इसके बाद विभाग ने अब हर जिले मे जांच कराने के लिए जांच सेंटर खोलने की गति तेज कर दी है. इसी क्रम मे राजधानी में भी तीन नए जांच सेंटर खोले गए हैं.

शुरू की गई कोविड-19 जांच
न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल में कोविड-19 की जांच शुरू हो गई है. इस बात को लेकर अस्पताल अधीक्षक मनोज सिन्हा ने बताया कि सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने हॉस्पिटल को कोविड-19 की जांच के लिए परमिशन दे दिया है और शनिवार से यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है.

देखें रिपोर्ट

नि:शुल्क होगी जांच
मनोज सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में कोरोना जांच बिल्कुल नि:शुल्क होगी. उन्होंने बताया कि शनिवार को पहले दिन 12 मरीजों का सैम्पल लिया गया है. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि आने वाले दिनों में जांच की संख्या बढ़ेगी.

सीएम ने दिए आदेश
सीएम नीतीश कुमार ने कोविड 19 की जांच तेज करने के आदेश दिए हैं. इसे लेकर शहर के कुछ प्रमुख सरकारी अस्पतालों में जांच की प्रक्रिया शुरु की गई है. जिससे अधिक से अधिक संक्रमितों की पहचान की जा सके.

patna
अस्पताल अधीक्षक मनोज सिन्हा

10 हजार 251 हुए स्वस्थ
बता दें कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार में संक्रमितों की संख्या 14 हजार 330 हो गई है. वहीं, इससे अब तक 111 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 7,595 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 459 लोग स्वस्थ हुए हैं, इस तरह अब तक कुल 10 हजार 251लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार 967 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.