पटना: औषधि विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से नकली दवा के कारोबार का बड़ा खुलासा किया है. टीम ने पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में नकली दवा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. औषधि ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि पटना में नकली दवा को कारोबार की सूचना कई दिनों से मिल रही थी.
गुरुवार को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के विद्युत बोर्ड कॉलोनी स्थित डीएवी स्कूल के पास नकली दवा के डिलेवरी की गुप्त सूचना मिली. सूचना मिलते ही औषधि विभाग की टीम ने शास्त्रीनगर थाना पुलिस के सहयोग से सिविल ड्रेस में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में नकली दवा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
औषधि विभाग के एक अधिकारी राम नरेश ने बताया कि बरामद दवाओं में दर्द निवारक के साथ-साथ दैनिक उपयोग में आने वाली दवाएं भी शामिल है. वहीं दवा के कार्टून पर डिलीवरी का पता साफ-साफ गोविंदा मित्रा रोड लिखा हुआ है. वहीं पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति ने दवा को गोविंद मित्रा रोड पहुंचाए जाने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ जारी है. वहीं पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.