पटना: जिले में सरकार के माध्यम से कोविड-19 के दौरान नि:शुल्क अनाज वितरण न किए जाने पर लोगों में नाराजगी देखने को मिली. इस बात को लेकर नाराज पार्षदों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. इसके साथ ही 10 सूत्रीय मांगों के साथ अनुमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
10 सूत्रीय मांगों के साथ ज्ञापन
पार्षद मोर्चा की ओर से 10 सूत्री मांगों के साथ कई संख्या में पार्षद, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों और अनुमंडलाधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही है. मोर्चा का नेतृत्व कर रहे पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने कहा कि पटना सिटी अनुमंडल के माध्यम से निर्गत राशन कार्ड में अनेकों त्रुटियां हैं, जिससे किसी लाभुकों को लाभ नहीं मिला, बल्कि उनका मजाक उड़ाया जा रहा है.
राशन कार्ड बनवाने की मांग
सरकार कहती है कि वे लोगों के लिए हमेशा तैयार है, जबकि न तो उन्हें राशन कार्ड मिला और न ही सरकार के माध्यम से कोरोना काल में अनाज मिला. इससे कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. उन्होंने अनुमंडलाधिकारी से मांग किया है कि जल्द से जल्द लोगों का राशन कार्ड बने, जिनका नाम नहीं है उनका नाम जोड़ा जाए और राशन उपलब्ध कराकर वंचित लोगों के बीच जल्द से जल्द वितरण करे.